{"_id":"6975235eacb636460c09a737","slug":"two-people-including-a-woman-arrested-for-stealing-mobile-phones-from-a-store-and-selling-them-online-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-14866-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: स्टोर से मोबाइल चुराकर ऑनलाइन बेचने वाली युवती समेत दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: स्टोर से मोबाइल चुराकर ऑनलाइन बेचने वाली युवती समेत दो गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। लिंकरोड थाना पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनी के स्टोर से आईफोन चुराकर बेचने वाले दो स्टोर कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इनमें विजयनगर सुदामापुरी निवासी आफताब शाह और एक युवती शामिल है। दोनों करीब एक वर्ष से कार्यरत थे और दोनों ने मिलकर 15 व 17 जनवरी 2026 को स्टोर से पांच मोबाइल चुराए थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया है।
एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि लिंकरोड क्षेत्र स्थित ई-कॉमर्स कंपनी स्टोर के सह प्रबंधक प्रिंस गौतम ने 23 जनवरी को तहरीर दी थी। आरोप था कि स्टोर से लगातार कीमती मोबाइल चोरी किए जा रहे हैं। जांच शुरू हुई तब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में स्टोर में पैकिंग विभाग में कार्यरत युवती और आफताब पर शक गया। 24 जनवरी को पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब युवती ने पुलिस को बताया कि वह और आफताब पुराने दोस्त हैं। पहले भी एक साथ नौकरी कर चुके हैं। दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। स्टोर से मोबाइल चुराने का काम उसका था और उन्हें बाहर बेचने का काम आफताब करता था। वह ऑनलाइन बेवसाइट पर बिक्री करता था। 15 जनवरी को तीन और 17 जनवरी को दो मोबाइल चोरी किए थे। एक मोबाइल युवक ने ऑनलाइन बिक्री की और दो मोबाइल राह चलते लोगों को बेच दिए। पुलिस ने बकाया दो मोबाइल बरामद किए हैं।
Trending Videos
एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि लिंकरोड क्षेत्र स्थित ई-कॉमर्स कंपनी स्टोर के सह प्रबंधक प्रिंस गौतम ने 23 जनवरी को तहरीर दी थी। आरोप था कि स्टोर से लगातार कीमती मोबाइल चोरी किए जा रहे हैं। जांच शुरू हुई तब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में स्टोर में पैकिंग विभाग में कार्यरत युवती और आफताब पर शक गया। 24 जनवरी को पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब युवती ने पुलिस को बताया कि वह और आफताब पुराने दोस्त हैं। पहले भी एक साथ नौकरी कर चुके हैं। दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। स्टोर से मोबाइल चुराने का काम उसका था और उन्हें बाहर बेचने का काम आफताब करता था। वह ऑनलाइन बेवसाइट पर बिक्री करता था। 15 जनवरी को तीन और 17 जनवरी को दो मोबाइल चोरी किए थे। एक मोबाइल युवक ने ऑनलाइन बिक्री की और दो मोबाइल राह चलते लोगों को बेच दिए। पुलिस ने बकाया दो मोबाइल बरामद किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन