{"_id":"697522d05eb86ed4610fe1f1","slug":"neighbors-stopped-construction-work-fir-lodged-against-five-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-14854-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: पड़ोसियों ने रुकवाया निर्माण कार्य, पांच पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: पड़ोसियों ने रुकवाया निर्माण कार्य, पांच पर प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
लोनी। बॉर्डर थानाक्षेत्र की इंद्रापुरी कॉलोनी में प्लॉट पर निर्माण कार्य कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। राजनगर कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार ने इंदिरापुरी निवासी सोनवती और उनके दो बेटों समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। विवाद वर्ष 2025 से चला आ रहा है। एसीपी के निर्देश पर 24 जनवरी को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
दर्ज मामले में अरविंद कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 में उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर श्रीपाल से प्लॉट खरीदा था। 20 जून 2025 को वह मिस्त्री और श्रमिकों को लेकर प्लॉट पर निर्माण कार्य कराने पहुंचे। आरोप है कि तब पड़ोसी महिला सोनवती, उनके बेटे अशोक व अनिल ने गाली-गलौज शुरू कर दी। महिला ने प्लॉट को अपना बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने मामला शांत कराया। इसके बाद दोबारा कुछ दिन बाद जब वह पहुंचे तब फिर विवाद हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और वह चौकी के चक्कर काटते रहे। तब उन्होंने एसीपी कार्यालय में गुहार लगाई। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मामले में प्रॉपर्टी डीलर को भी नामजद किया गया है। पीड़ित के दिए दस्तावेजों की जांच कराई जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
दर्ज मामले में अरविंद कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 में उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर श्रीपाल से प्लॉट खरीदा था। 20 जून 2025 को वह मिस्त्री और श्रमिकों को लेकर प्लॉट पर निर्माण कार्य कराने पहुंचे। आरोप है कि तब पड़ोसी महिला सोनवती, उनके बेटे अशोक व अनिल ने गाली-गलौज शुरू कर दी। महिला ने प्लॉट को अपना बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने मामला शांत कराया। इसके बाद दोबारा कुछ दिन बाद जब वह पहुंचे तब फिर विवाद हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और वह चौकी के चक्कर काटते रहे। तब उन्होंने एसीपी कार्यालय में गुहार लगाई। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मामले में प्रॉपर्टी डीलर को भी नामजद किया गया है। पीड़ित के दिए दस्तावेजों की जांच कराई जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन