{"_id":"697523bfed9e3d0b0b0bf563","slug":"the-youth-was-held-hostage-and-his-family-members-were-beaten-up-for-protesting-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-14853-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: युवक को बंधक बनाया, विरोध करने पर परिजनों को पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: युवक को बंधक बनाया, विरोध करने पर परिजनों को पीटा
विज्ञापन
विज्ञापन
लोनी। बॉर्डर थानाक्षेत्र के इंद्रापुरी कॉलोनी निवासी दीपांशु से बंधक बनाकर मारपीट करने और शिकायत करने पर उसके परिजनों को पीटने का मामला सामने आया है। मामला 23 जनवरी की देर रात का है जब दीपांशु किराना दुकान के बाहर खड़ा था। पुलिस ने 24 जनवरी को युवक के चाचा कुलदीप कुमार की तहरीर पर लवी उर्फ अश्वनी, उसके पिता अमर सिंह और छोटे भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
दर्ज मामले में कुलदीप कुमार ने बताया कि भतीजा दीपांशु किराना दुकान पर काम करता है। शुक्रवार रात वह दुकान के बाहर खड़ा था। तभी कॉलोनी के सी ब्लॉक निवासी लवी उर्फ अश्वनी अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और भतीजे को जबरन कार में बिठाने का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट कर बंधक बना लिया। दुकान मालिक सौरव ने इसकी सूचना उन्हें दी तब सभी लोग आरोपी लवी के घर शिकायत करने पहुंचे। आरोप है कि इससे नाराज होकर लवी ने अपने पिता अमर सिंह और छोटे भाई के साथ मिलकर उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। शोर सुनकर जब स्थानीय लोग एकत्र हुए तब आरोपी मौके से भाग निकले। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व में विवाद की बात सामने आई है। आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही गिरफ्तारी कर खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
दर्ज मामले में कुलदीप कुमार ने बताया कि भतीजा दीपांशु किराना दुकान पर काम करता है। शुक्रवार रात वह दुकान के बाहर खड़ा था। तभी कॉलोनी के सी ब्लॉक निवासी लवी उर्फ अश्वनी अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और भतीजे को जबरन कार में बिठाने का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट कर बंधक बना लिया। दुकान मालिक सौरव ने इसकी सूचना उन्हें दी तब सभी लोग आरोपी लवी के घर शिकायत करने पहुंचे। आरोप है कि इससे नाराज होकर लवी ने अपने पिता अमर सिंह और छोटे भाई के साथ मिलकर उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। शोर सुनकर जब स्थानीय लोग एकत्र हुए तब आरोपी मौके से भाग निकले। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व में विवाद की बात सामने आई है। आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही गिरफ्तारी कर खुलासा किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन