{"_id":"696fddb358f8e8278e06b3e3","slug":"investigating-officer-records-statement-in-noida-authority-tender-scam-ghaziabad-news-c-30-gbd1013-806571-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: नोएडा प्राधिकरण टेंडर घोटाले में विवेचक ने दर्ज कराया बयान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: नोएडा प्राधिकरण टेंडर घोटाले में विवेचक ने दर्ज कराया बयान
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजियाबाद। नोएडा प्राधिकरण के पूर्व मुख्य अभियंता यादव सिंह से जुड़े आय से अधिक संपत्ति व टेंडर घोटाले के मामलों में अदालत में सुनवाई जारी है। मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में टेंडर घोटाले की सुनवाई हुई। इस दौरान केस के विवेचक राजेश कुमार सिंह अदालत में उपस्थित हुए और अपना बयान दर्ज कराया। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 22 जनवरी की तारीख तय की है।
सीबीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला नोएडा में अंडरग्राउंड केबल बिछाने के कार्य से जुड़ा है। आरोप है कि कार्य पूरा होने के बाद टेंडर की औपचारिकताएं पूरी की गईं और नियमों को दरकिनार कर चहेती कंपनियों को लाभ पहुंचाया गया।
इस प्रक्रिया में 91 करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी धनराशि के दुरुपयोग का आरोप है। सीबीआई की ओर से मामला दर्ज किए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी धन शोधन के आरोपों की जांच शुरू की थी।
ईडी ने लखनऊ में केस दर्ज किया था, जिसे बाद में गाजियाबाद की ईडी कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया। इस मामले में भी लगातार सुनवाई चल रही है। ईडी कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में अगली सुनवाई के लिए छह मार्च की तारीख निर्धारित की है।
Trending Videos
सीबीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला नोएडा में अंडरग्राउंड केबल बिछाने के कार्य से जुड़ा है। आरोप है कि कार्य पूरा होने के बाद टेंडर की औपचारिकताएं पूरी की गईं और नियमों को दरकिनार कर चहेती कंपनियों को लाभ पहुंचाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस प्रक्रिया में 91 करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी धनराशि के दुरुपयोग का आरोप है। सीबीआई की ओर से मामला दर्ज किए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी धन शोधन के आरोपों की जांच शुरू की थी।
ईडी ने लखनऊ में केस दर्ज किया था, जिसे बाद में गाजियाबाद की ईडी कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया। इस मामले में भी लगातार सुनवाई चल रही है। ईडी कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में अगली सुनवाई के लिए छह मार्च की तारीख निर्धारित की है।