{"_id":"696fdf40ceb6c93fca016e72","slug":"up-polytechnic-awareness-campaign-to-increase-registration-ghaziabad-news-c-30-gbd1013-806638-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी पॉलिटेक्निक : पंजीकरण बढ़ाने को लेकर चलेगा जागरूकता अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी पॉलिटेक्निक : पंजीकरण बढ़ाने को लेकर चलेगा जागरूकता अभियान
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजियाबाद। यूपी पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया वैसे तो 15 जनवरी से शुरू हो चुकी है। लेकिन छात्र अभी इसमें रूचि नहीं दिखा रहे हैं। पांच दिन में महज 17 छात्रों ने ही अपना पंजीकरण कराया है। पॉलिटेक्निक में पंजीकरण बढ़ाने को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक की ओर से अभियान चलाने की योजना है। राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ. जानबेग लोनी ने बताया कि स्कूल, कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। छात्र-छात्राओं को पॉलिटेक्निक करने के बाद कॅरिअर निर्माण की जानकारी दी जाएगी।
-30 अप्रैल तक पंजीकरण, फिर होगी प्रवेश परीक्षा :
राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ. लोनी ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने प्रवेश परीक्षा पंजीकरण से लेकर परीक्षा और दाखिले की प्रक्रिया का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें 10वीं, 12वीं के ऐसे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, जो इस साल परीक्षा देंगे। पोर्टल पर इसका विकल्प भी दिया गया है। 30 अप्रैल तक पंजीकरण चलेगा। 26 से 30 अप्रैल तक छात्रों को पंजीकरण में त्रुटि सुधार का मौका दिया जाएगा। आठ मई को प्रवेश पत्र वेबसाइट से अपलोड किए जाएंगे। 15 से 22 मई तक अलग अलग श्रेणी की परीक्षाएं निर्धारित केंद्रों पर होंगी और 30 मई को प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। इसके बाद दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। काउंसलिंग के जरिये रैंक के आधार पर विद्यार्थियों को कॉलेज और ब्रांच आवंटित किए जाएंगे। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
Trending Videos
-30 अप्रैल तक पंजीकरण, फिर होगी प्रवेश परीक्षा :
राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ. लोनी ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने प्रवेश परीक्षा पंजीकरण से लेकर परीक्षा और दाखिले की प्रक्रिया का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें 10वीं, 12वीं के ऐसे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, जो इस साल परीक्षा देंगे। पोर्टल पर इसका विकल्प भी दिया गया है। 30 अप्रैल तक पंजीकरण चलेगा। 26 से 30 अप्रैल तक छात्रों को पंजीकरण में त्रुटि सुधार का मौका दिया जाएगा। आठ मई को प्रवेश पत्र वेबसाइट से अपलोड किए जाएंगे। 15 से 22 मई तक अलग अलग श्रेणी की परीक्षाएं निर्धारित केंद्रों पर होंगी और 30 मई को प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। इसके बाद दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। काउंसलिंग के जरिये रैंक के आधार पर विद्यार्थियों को कॉलेज और ब्रांच आवंटित किए जाएंगे। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन