{"_id":"696fe01f1b9a0b91ab08729d","slug":"restaurant-owner-and-worker-arrested-for-spitting-on-rotis-ghaziabad-news-c-30-gbd1013-806939-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: थूक लगाकर रोटियां परोसने का आरोप, रेस्तरां मालिक और कारीगर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: थूक लगाकर रोटियां परोसने का आरोप, रेस्तरां मालिक और कारीगर गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजियाबाद। कविनगर थाना पुलिस ने गोविंदपुरम स्थित चिकन प्वाइंट के मालिक व कारीगर को गिरफ्तार किया है। दोनों पर ग्राहकों को थूक लगाकर रोटियां परोसने का आरोप है। आरोपी हापुड़ जिले के धौलाना के रहने वाले हैं।
एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि कार्रवाई गोविंदपुरम स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी आचार्य शिवाकांत पांडेय की तहरीर पर की गई। इसमें बताया गया कि 19 जनवरी की रात कुछ लोगों ने उनको मंदिर से 50 मीटर दूर स्थित देहली-6 चिकन प्वाइंट के कारीगर की करतूत बताई। लोगों ने उसकी वीडियो भी बनाई थी। इसमें वह रोटियां बनाने के दौरान उन पर थूकता नजर आया।
इसके साथ ही लोगों ने गोविंदपुरम पुलिस चौकी इंचार्ज को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कारीगर फैजान और चिकन प्वाइंट के मालिक अमजद को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देने और संक्रमण फैलाने जैसी गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सोमवार को दोनों को जेल भेज दिया गया।
उधर, आचार्य शिवाकांत पांडेय ने बताया कि चिकन प्वाइंट के कारीगर की ओर से थूक लगाकर रोटियां परोसने की शिकायत लोगों ने की थी। उन्होंने संचालक से इसकी शिकायत की, लेकिन दोनों नहीं माने। पुलिस को सुबूत सहित सूचना दी गई।
Trending Videos
एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि कार्रवाई गोविंदपुरम स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी आचार्य शिवाकांत पांडेय की तहरीर पर की गई। इसमें बताया गया कि 19 जनवरी की रात कुछ लोगों ने उनको मंदिर से 50 मीटर दूर स्थित देहली-6 चिकन प्वाइंट के कारीगर की करतूत बताई। लोगों ने उसकी वीडियो भी बनाई थी। इसमें वह रोटियां बनाने के दौरान उन पर थूकता नजर आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ ही लोगों ने गोविंदपुरम पुलिस चौकी इंचार्ज को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कारीगर फैजान और चिकन प्वाइंट के मालिक अमजद को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देने और संक्रमण फैलाने जैसी गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सोमवार को दोनों को जेल भेज दिया गया।
उधर, आचार्य शिवाकांत पांडेय ने बताया कि चिकन प्वाइंट के कारीगर की ओर से थूक लगाकर रोटियां परोसने की शिकायत लोगों ने की थी। उन्होंने संचालक से इसकी शिकायत की, लेकिन दोनों नहीं माने। पुलिस को सुबूत सहित सूचना दी गई।