{"_id":"5ef337fd8ebc3e42ca7a551e","slug":"l-l-eo-ii68","type":"story","status":"publish","title_hn":"राशन डीलर के खिलाफ दी शिकायत, डीएसओ ने शुरू कराई जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राशन डीलर के खिलाफ दी शिकायत, डीएसओ ने शुरू कराई जांच
विज्ञापन
विज्ञापन
राशन डीलर के खिलाफ दी शिकायत, डीएसओ ने शुरू कराई जांच - न्यायखंड में मकनपुर वाली रोड पर है राशन डीलर प्रियंका शर्मा की दुकान - गेहूं-चावल ना मिलने से परेशान लोगों ने हस्ताक्षर कर दी शिकायत
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
साहिबाबाद। लॉकडाउन में गेहूं-चावल ना मिलने से परेशान लोगों ने एक राशन डीलर के खिलाफ हस्ताक्षर कर जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में शिकायत दी है। लोगों का आरोप है कि तीन महीनों से उन्हें राशन के लिए चक्कर कटाए जा रहे हैं। इस बाबत लोगों ने शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर, डीएसओ ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है।
राशन कार्डधारक मुकेश कुमार ने बताया कि न्यायखंड में मकनपुर वाली रोड पर प्रियंका शर्मा डीलर की राशन की दुकान है। आरोप है कि पिछले तीन महीनों से दुकान पर जाने के बावजूद राशन नहीं मिलता है। इससे पहले उनका राशनकार्ड न्यायखंड-3 में दूसरे डीलर के पास था। लेकिन अचानक कई लोगों के कार्ड प्रियंका शर्मा की दुकान पर कर दिए गए थे। तभी से वह सभी परेशान चल रहे हैं। इस मामले में उन्होंने कई बार डीलर से भी बात करने का प्रयास किया। परेशान लोगों ने बड़ी संख्या में हस्ताक्षर कर जिला आपूर्ति कार्यालय में शिकायत दी है। डीएसओ अभिनव सिंह का कहना है कि मामले में कुछ लोगों से लिखित शिकायत दी है। उसकी जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। ------------------------ सुमित कुमार
विज्ञापन
विज्ञापन