{"_id":"693b1fb52f4981944b010b9b","slug":"posing-as-a-police-officer-a-man-duped-an-old-woman-of-rs-130-lakh-ghaziabad-news-c-30-gbd1036-780047-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: पुलिस अधिकारी बताकर वृद्धा से 1.30 लाख रुपये ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: पुलिस अधिकारी बताकर वृद्धा से 1.30 लाख रुपये ठगे
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजियाबाद। साइबर ठगों ने एक वृद्धा को व्हाट्सएप कॉल कर खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए उनके बेटे के हिरासत में होने की बात कही। छोड़ने की एवज में धनराशि की मांग की। दहशत में आई वृद्धा ने कॉलर के बताए यूपीआई पर 1.30 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पीड़िता के बेटे ने कविनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि गोविंदपुरम के गंगापुरम निवासी सूरज के मुताबिक 29 नवंबर की दोपहर अंजान कॉलर ने उनकी मां के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप कॉल की। कॉलर ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और उनकी मां को डराया धमकाया। कॉलर ने बताया कि उनके बेटे को हिरासत में ले रखा है, उसे अब फांसी हो सकती है। कॉलर ने छोड़ने की एवज में लाखों रुपये की मांग की। कॉल से सहमी उनकी मां ने ठगों के बताए यूपीआई पर 1.30 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बेटे के लौटने पर पीड़िता ने ठगी की बाबत जानकारी दी। एसीपी ने बताया कि पीड़िता के बेटे सुभाष की तहरीर पर साइबर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अनजान कॉलर की मोबाइल नंबर के आधार पर पहचान की जा रही है।
Trending Videos
एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि गोविंदपुरम के गंगापुरम निवासी सूरज के मुताबिक 29 नवंबर की दोपहर अंजान कॉलर ने उनकी मां के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप कॉल की। कॉलर ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और उनकी मां को डराया धमकाया। कॉलर ने बताया कि उनके बेटे को हिरासत में ले रखा है, उसे अब फांसी हो सकती है। कॉलर ने छोड़ने की एवज में लाखों रुपये की मांग की। कॉल से सहमी उनकी मां ने ठगों के बताए यूपीआई पर 1.30 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बेटे के लौटने पर पीड़िता ने ठगी की बाबत जानकारी दी। एसीपी ने बताया कि पीड़िता के बेटे सुभाष की तहरीर पर साइबर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अनजान कॉलर की मोबाइल नंबर के आधार पर पहचान की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन