{"_id":"6932a8452eeee3faf4095205","slug":"up-crime-youtuber-brutally-kills-jeweler-in-ghaziabad-during-robbery-attacks-within-12-seconds-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 12 सेकंड में किए 10 से ज्यादा वार... अंगुलियों पर चिपकाई थी टेप; यू-ट्यूबर ने लूट के लिए की सराफ की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 12 सेकंड में किए 10 से ज्यादा वार... अंगुलियों पर चिपकाई थी टेप; यू-ट्यूबर ने लूट के लिए की सराफ की हत्या
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 05 Dec 2025 03:31 PM IST
सार
गाजियाबाद में यू-ट्यूबर ने लूट के लिए की सराफ की हत्या कर दी। आरोपी ने चापर टूटने पर चाकू से वार किए। आरोपी ने घटना से एक दिन पहले तीन चाकू
ऑनलाइन मंगवाए थे। आरोपी ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश में हुए नुकसान से कर्ज बढ़ने पर वारदात को अंजाम दिया।
विज्ञापन
YouTuber brutally kills jeweler
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
गाजियाबाद जिले के मोदीनगर की गोविंदपुरी स्थित मेन मार्केट में बृहस्पतिवार सुबह दुकान खुलते ही लूट करने आए यू-ट्यूबर ने सराफ गिरधारी लाल सोनी की चापर और चाकू से वार कर हत्या कर दी। बदमाश ने दुकान में घुसते ही गिरधारी लाल पर पहले मिर्च पाउडर फेंका और फिर चापर से हमला किया। चापर टूट जाने पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए।
शोर सुन पहुंचे सराफ के बेटे रूपेंद्र ने बदमाश को दबोच लिया। इस पर रूपेंद्र के सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। मगर रूपेंद्र ने हिम्मत नहीं हारी खींचतान करते हुए रूपेंद्र और बदमाश दुकान से बाहर आ गए। भीड़ ने बदमाश का पीछा किया तो बदमाश ने तमंचा तान दिया। भीड़ ने बदमाश को पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए अंकित गुप्ता निवासी मोदीनगर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से तीन चाकू बरामद हुए हैं। यह उसने वारदात से एक दिन पहल ब्लिंकिट से मंगवाए थे। उसके पास से नकली पिस्टल भी बरामद की गई है।
Trending Videos
शोर सुन पहुंचे सराफ के बेटे रूपेंद्र ने बदमाश को दबोच लिया। इस पर रूपेंद्र के सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। मगर रूपेंद्र ने हिम्मत नहीं हारी खींचतान करते हुए रूपेंद्र और बदमाश दुकान से बाहर आ गए। भीड़ ने बदमाश का पीछा किया तो बदमाश ने तमंचा तान दिया। भीड़ ने बदमाश को पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए अंकित गुप्ता निवासी मोदीनगर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से तीन चाकू बरामद हुए हैं। यह उसने वारदात से एक दिन पहल ब्लिंकिट से मंगवाए थे। उसके पास से नकली पिस्टल भी बरामद की गई है।
वारदात के बाद इसी से उसने लोगों को डराने का प्रयास किया था। आरोपी अंकित यू-ट्यूबर है और उसके 6200 से अधिक फॉलोअर्स हैं। पूछताछ में उसने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के बाद हुए नुकसान और कर्ज चुकाने के लिए लूट की योजना बनाकर यह वारदात की।
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गोविंदपुरी स्थित मेन मार्केट के रहने वाले गिरधारी लाल सोनी (75) सराफा कारोबारी थे। परिवार में पत्नी द्रोपदी, पुत्र देवेंद्र और रूपेंद्र हैं। गिरधारी लाल की शहर में तीन दुकानें हैं।
पोता अभिषेक भी दुकान पर बंटाता है हाथ
गोविंदपुरी मेन मार्केट में घर के पीछे ही उनकी गिरधारी लाल एंड संस ज्वेलर्स नाम से दुकान है। वहां गिरधारी लाल के साथ छोटा बेटा रूपेंद्र बैठता है। कॉलेज जाने से पहले पोता अभिषेक भी दुकान पर हाथ बंटाता है।
गोविंदपुरी मेन मार्केट में घर के पीछे ही उनकी गिरधारी लाल एंड संस ज्वेलर्स नाम से दुकान है। वहां गिरधारी लाल के साथ छोटा बेटा रूपेंद्र बैठता है। कॉलेज जाने से पहले पोता अभिषेक भी दुकान पर हाथ बंटाता है।
रूपेंद्र ने बताया कि मार्केट में उनकी दुकान सबसे पहले खुलती है। बृहस्पतिवार सुबह करीब 7.45 बजे रूपेंद्र ने दुकान खोली। करीब आधा घंटे बाद गिरधारी लाल सोनी भी दुकान पर पहुंच गए। थोड़ी देर बाद पोता अभिषेक भी दुकान पर आ गया। करीब 8.30 बजे पोता अभिषेक कॉलेज चला गया।
दुकान पर अकेले रह गए गिरधारी लाल सोनी
रूपेन्द्र भी पिता को नाश्ता देने के बाद दुकान की प्रथम मंजिल पर बने वॉशरूम चले गए। वारदात के वक्त दुकान पर गिरधारी लाल सोनी अकेले रह गए। करीब 9 बजे बदमाश चेहरा ढक कर दुकान में दाखिल हुआ और गिरधारी लाल पर मिर्च पाउडर फेंकते हुए काउंटर फांदकर गिरधारी लाल पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए।
रूपेन्द्र भी पिता को नाश्ता देने के बाद दुकान की प्रथम मंजिल पर बने वॉशरूम चले गए। वारदात के वक्त दुकान पर गिरधारी लाल सोनी अकेले रह गए। करीब 9 बजे बदमाश चेहरा ढक कर दुकान में दाखिल हुआ और गिरधारी लाल पर मिर्च पाउडर फेंकते हुए काउंटर फांदकर गिरधारी लाल पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए।
बदमाश ने गिरधारी लाल के सीने और गर्दन पर वार किए। बदमाश को पकड़ने में उनका बेटा रुपेंद्र भी घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल गिरधारी लाल सोनी और उनके बेटे को उपचार के लिए नगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने गिरधारी लाल को मृत घोषित कर दिया। रूपेंद्र का उपचार चल रहा है।
हत्या के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया धरना
सराफ गिरधारी लाल की हत्या की सूचना से नाराज व्यापारियों और स्थानीय लोगों जमा हो गए और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। भाजपा व व्यापारी नेता डॉ. पवन सिंहल, महेश तायल, जितेन्द्र चौधरी, हरेन्द्र अरोड़ा, सभासद रीता ढोडी, सुभाष सांगवान आदि सहित तमाम नेताओं ने बाजार बंद कर धरने पर बैठे।
सराफ गिरधारी लाल की हत्या की सूचना से नाराज व्यापारियों और स्थानीय लोगों जमा हो गए और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। भाजपा व व्यापारी नेता डॉ. पवन सिंहल, महेश तायल, जितेन्द्र चौधरी, हरेन्द्र अरोड़ा, सभासद रीता ढोडी, सुभाष सांगवान आदि सहित तमाम नेताओं ने बाजार बंद कर धरने पर बैठे।
व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी की। मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू शिवाच, नगर पालिका चेयरमैन विनोद वैशाली, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अलोक प्रियदर्शी, डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र तिवारी, एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से वार्ता की। व्यापारियों ने उनकी एक न सुनी और खूब खरी खोटी सुनाई।
व्यापारी नेताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस अपराध रोकने के बजाए अवैध वसूली में संलिप्त रहती है। पुलिस अपनी कार्यशैली से योगी सरकार को बदनाम कर रही है। आंदोलनकारी आरोपी के एनकाउंटर और उसके अन्य साथियों का पता लगाने की मांग पर अड़े रहे। काफी देर तक हंगामा होता रहा। लगभग तीन घंटे तक हंगामा चला। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया।
12 सेकंड में किए 10 से अधिक प्रहार, अंगुलियों पर चिपकाई थी टेप
गिरधारी लाल सोनी बड़े सराफा कारोबारी हैं। बदमाश अंकित गुप्ता ने योजना के साथ वारदात की। वह दुकान से मोटी रकम और गहने लूटने के इरादे से आया था। हथियार पर फिंगर प्रिंट न आए इसके लिए अंगुलियों पर टेप गला रखी थी।
गिरधारी लाल सोनी बड़े सराफा कारोबारी हैं। बदमाश अंकित गुप्ता ने योजना के साथ वारदात की। वह दुकान से मोटी रकम और गहने लूटने के इरादे से आया था। हथियार पर फिंगर प्रिंट न आए इसके लिए अंगुलियों पर टेप गला रखी थी।
सामने आए सीसीटीवी फुटेज में अंकित दुकान में जाते ही मिर्च पाउडर फेंकता है और फिर सराफ पर एक चापर से हमला करता है, उसके टूटने पर दूसरा चाकू से लेकर उन पर कई वार करता है। वह 12 सेकंड में दस से अधिक वार किए।