{"_id":"692c579fe77071832b01a03b","slug":"260-lakh-rupees-withdrawn-from-youths-credit-card-by-hacking-his-mobile-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73440-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: मोबाइल हैक करके युवक के क्रेडिट कार्ड से निकाले 2.60 लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: मोबाइल हैक करके युवक के क्रेडिट कार्ड से निकाले 2.60 लाख रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के 11 माह बाद युवक ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जालसाजों ने मोबाइल हैक कर एक युवक के क्रेडिट कार्ड से 29 दिसंबर 2024 को 2.60 लाख रुपये निकाल लिए थे। पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 11 माह बाद साइबर अपराध थाना मानेसर में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बिहार के पटना निवासी धीरेंद्रा कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम के खांडसा गांव में किराये के मकान में रहता है। बीती 29 दिसंबर 2024 को वह अपने रूम पर मौजूद था। इसी दौरान उसका फोन हैंग हो गया और उसने काम करना बंद कर दिया। धीरेंद्रा कुमार ने मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया और दोबारा से चालू किया तो उसके पास क्रेडिट कार्ड से रुपये कटने के कई मैसेज आए। उसने बैंक जाकर मालूम किया तो पता चला कि किसी ने क्रेडिट कार्ड से 10 बार में कुल 2,60,870 रुपये निकाल लिए हैं।
धीरेंद्रा कुमार ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद वह किसी निजी काम से अपने घर वापस चला गया था। ऐसे में वह साइबर अपराध थाना में कोई लिखित शिकायत नहीं दे सका। इस कारण अब 11 माह बाद अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दी है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जालसाजों ने मोबाइल हैक कर एक युवक के क्रेडिट कार्ड से 29 दिसंबर 2024 को 2.60 लाख रुपये निकाल लिए थे। पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 11 माह बाद साइबर अपराध थाना मानेसर में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बिहार के पटना निवासी धीरेंद्रा कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम के खांडसा गांव में किराये के मकान में रहता है। बीती 29 दिसंबर 2024 को वह अपने रूम पर मौजूद था। इसी दौरान उसका फोन हैंग हो गया और उसने काम करना बंद कर दिया। धीरेंद्रा कुमार ने मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया और दोबारा से चालू किया तो उसके पास क्रेडिट कार्ड से रुपये कटने के कई मैसेज आए। उसने बैंक जाकर मालूम किया तो पता चला कि किसी ने क्रेडिट कार्ड से 10 बार में कुल 2,60,870 रुपये निकाल लिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
धीरेंद्रा कुमार ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद वह किसी निजी काम से अपने घर वापस चला गया था। ऐसे में वह साइबर अपराध थाना में कोई लिखित शिकायत नहीं दे सका। इस कारण अब 11 माह बाद अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दी है।