{"_id":"681c724155384541630f86f0","slug":"a-woman-was-duped-of-rs-3-38-lakh-by-giving-a-task-on-telegram-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Cyber Crime: साइबर ठगों ने युवती से 3.38 लाख रुपये ठगे, टेलीग्राम पर टॉस्क देकर युवती को ऐसे बनाया शिकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Cyber Crime: साइबर ठगों ने युवती से 3.38 लाख रुपये ठगे, टेलीग्राम पर टॉस्क देकर युवती को ऐसे बनाया शिकार
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 08 May 2025 02:28 PM IST
विज्ञापन
सार
सेक्टर-81 निवासी अर्पणा यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29 अप्रैल को उनके व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से मैसेज आया था। मैसेज में सुभाषमिता नामक महिला ने उन्हें वर्क फ्रॉम होम के तहत टॉस्क देकर रुपये कमाने के बारे में बताया।

Cyber crime
- फोटो : Freepik

Trending Videos
विस्तार
साइबर अपराध थाना मानेसर क्षेत्र में जालसाजों ने टेलीग्राम पर टॉस्क देकर युवती से 3,38,450 रुपये की ठगी की है। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
सेक्टर-81 निवासी अर्पणा यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29 अप्रैल को उनके व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से मैसेज आया था। मैसेज में सुभाषमिता नामक महिला ने उन्हें वर्क फ्रॉम होम के तहत टॉस्क देकर रुपये कमाने के बारे में बताया। अर्पणा की सहमति पर उसे एक लिंक भेजा गया। उस लिंक पर क्लिक करने पर उसका पंजीकरण करते हुए यूजर आईडी दी गई और टेलीग्राम ग्रुप के साथ जोड़ा गया। टॉस्क पूरा करने पर अर्पणा को कमिशन के तौर पर कुछ राशि दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे जालसाजों ने अर्पणा को झांसे में ले लिया और उससे अलग-अलग टॉस्क पूरा कराकर रुपये निवेश कराए। जब उसने अपने रुपये वापस लेने की बात कही तो उसे टॉस्क पूरा करने को कहा गया। इस तरह जालसाजों ने कई बार में युवती से 3,38,450 रुपये निवेश करा लिए। जब अर्पणा ने रुपये वापस मांगे तो उसका फोन उठाना बंद कर दिया गया और उसे ग्रुप से निकाल दिया गया।