{"_id":"688b390020657a5e650d925f","slug":"a-young-man-died-after-drowning-in-dhankot-canal-2025-07-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुरुग्राम: धनकोट नहर में डूबने से युवक की मौत, शराब पीने के बाद नहाने उतरा था; गोताखोरों ने निकाला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुरुग्राम: धनकोट नहर में डूबने से युवक की मौत, शराब पीने के बाद नहाने उतरा था; गोताखोरों ने निकाला शव
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 31 Jul 2025 03:06 PM IST
सार
मृतक युवक की पहचान अशोक विहार फेस-3 निवासी खड़क सिंह (24 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है और परिवार के साथ गुरुग्राम में रह रहा था।
विज्ञापन
धनकोट नहर में डूबने से युवक की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुरुग्राम के चंदू बुढेड़ा गांव के पास धनकोट नहर में बीते बुधवार की शाम नहाने उतरा युवक डूब गया। युवक के डूबने की सूचना उसके भांजे ने पुलिस को दी। इसके बाद गोताखोरों ने नहर में युवक का शव ढूंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा।
Trending Videos
गुरुवार की सुबह फिर से गोताखोरों ने नहर में युवक का शव ढूंढ़ना शुरू किया। रातभर पानी में रहने के बाद शव फूलकर ऊपर आया तो करीब 10 बजे राहगीरों को दिखाई दिया। उन्होंने रेस्क्यू अभियान चला रही टीम को शव के बारे में सूचना दी। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और मोर्चरी में पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक युवक की पहचान अशोक विहार फेस-3 निवासी खड़क सिंह (24 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है और परिवार के साथ गुरुग्राम में रह रहा था। खड़क सिंह एक कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था। वह अपने भांजे के साथ बीते बुधवार को दोपहर बाद धनकोट नहर के पास आया था और उन दोनों ने यहां पर बैठकर शराब पी थी। इसके बाद शाम को खड़क सिंह नहर में नहाने के लिए उतर गया और नहर के गहरे पानी की तरफ चल गया और डूब गया। युवक के डूबने की सूचना भांजे व राहगीरों ने पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ), सिविल डिफेंस और धनकोट चौकी के प्रभारी विनोद कुमार पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नहर में डूबे युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया।
गोताखोरों की टीम ने नहर में डूबे युवक खड़क सिंह की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। गोताखोरों की टीम ने बुधवार की रात करीब आठ बजे तक नहर में तलाशी अभियान चलाया। अंधेरा होने के कारण अभियान को रोकना पड़ा। धनकोट पुलिस चौकी की टीम को नहर के किनारे कपड़े, शराब की बोतल व स्नैक्स के रैपर भी मिले। जब खड़क सिंह के भांजे से पूछा गया तो उसने शराब पीने के बारे में बताया और नहाने के दौरान खड़क सिंह के डूबने के बारे में जानकारी दी।