{"_id":"688decb500fff537df082e70","slug":"a-young-man-was-strangled-to-death-in-gurugram-2025-08-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुरुग्राम: गला घोंटकर युवक की हत्या, मोहम्मदपुर झाड़सा गांव के पास जमीन में दबाया शव; छह दिन बाद मिली लाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुरुग्राम: गला घोंटकर युवक की हत्या, मोहम्मदपुर झाड़सा गांव के पास जमीन में दबाया शव; छह दिन बाद मिली लाश
अमर उजाला ब्यूरो, गुरुग्राम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 02 Aug 2025 04:17 PM IST
सार
आरोपी की निशानदेही के आधार पर पुलिस ने हत्या के छह दिन बाद मोहम्मदपुर झाड़सा गांव के पास जमीन से युवक का शव बरामद किया है। परिवार वालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या करने संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन
मृतक युवक विक्रम का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुरुग्राम के उद्योग विहार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसको गुरुग्राम के मोहम्मदपुर झाड़सा गांव के पास जमीन में दबा दिया। युवक के घर वापस नहीं लौटने पर परिवार वालों ने उद्योग विहार थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। शक के आधार पर उसी इमारत में रहने वाले युवक से पूछताछ की गई तो हत्या मामले का खुलासा हुआ।
Trending Videos
आरोपी की निशानदेही के आधार पर पुलिस ने हत्या के छह दिन बाद मोहम्मदपुर झाड़सा गांव के पास जमीन से युवक का शव बरामद किया है। परिवार वालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या करने संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मृत युवक की पहचान मौलाहेड़ा गांव में किराए पर रहने वाले विक्रम के रूप में हुई है, जोकि मूल रूप से बिहार के नवादा निवासी बताया जा रहा है और उद्योग विहार स्थित एक गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनी में काम करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विक्रम छह दिन पहले कंपनी में जाने के लिए घर से निकला था और उसके बाद वापस नहीं लौटा था। परिवार वालों ने उद्योग विहार थाने में विक्रम की गुमशुदगी की शिकायत दी थी और विक्रम के गायब होने के पीछे पड़ोस में रहने वाले युवकों पर शक जताया था। पुलिस ने जब युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की विक्रम की हत्या किए जाने का खुलासा हुआ। उद्योग विहार थाने के प्रभारी बलराज ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।