बीवी से बहस ने उजाड़ा संसार: सुभाष सह न सका पत्नी की बातें! लड़ कर घरवाली ने छोड़ा घर; पति ने लगा लिया फंदा
मृतक की पहचान एटा (उत्तर प्रदेश) के कुनेठा गांव निवास सुभाष (35) के रूप में हुई है। वह दिहाड़ी-मजदूरी करता था और परिवार के साथ गुरुग्राम के मोलाहेड़ा गांव में किराये पर रहता था।
विस्तार
गुरुग्राम स्थित पालम विहार थाना के अंतर्गत मोलाहेड़ा गांव में किराये पर रहने वाले एक युवक ने शनिवार की रात को कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार की सुबह युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल व फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया।
लड़कर मायके चली गई थी पत्नी
मृतक की पहचान एटा (उत्तर प्रदेश) के कुनेठा गांव निवास सुभाष (35) के रूप में हुई है। वह दिहाड़ी-मजदूरी करता था और परिवार के साथ गुरुग्राम के मोलाहेड़ा गांव में किराये पर रहता था। पुलिस की जांच में सामने आया कि शनिवार को किसी बात को लेकर सुभाष की उसकी पत्नी के साथ कहासुनी हो गई थी। इसके बाद शाम को उसकी पत्नी लड़ाई होने पर पत्नी पड़ोस में ही अपने मायके चली गई थी। सुभाष ने रात को अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह 4 बजे जब सुभाष का साला विपिन कंपनी से ड्यूटी करके वापस आया तो वह उसने अपने जीजा को फंदे पर लटका हुआ देखा तो परिवार वालों और पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
सूचना मिलने पर पालम विहार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया। जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार वालों के बयान दर्ज किए गए हैं। पति-पत्नी के बीच थोड़ी कहासुनी होने की बात सामने आई है। मामले की छानबीन की जा रही है, कोई संदिग्ध बात सामने आती है तो उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। रविवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
अज्ञात कारणों से युवक ने लगाया फंदा
धर्म कॉलोनी में 19 दिसंबर की रात को एक युवक ने किराये के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पालम विहार थाने की पुलिस ने एफएसएल व फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।
जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मकान मालिक जितेंद्र के पास मृत युवक का कोई आईडी प्रूफ नहीं है। युवक (मृतक) को उत्तर प्रदेश के औरेया निवासी सुनील ने किराये के कमरे पर रखवाया था। सुनील के गुरुग्राम वापस आने के बाद ही मृत युवक की पहचान हो सकेगी।