{"_id":"6946f3608ed92c8113058847","slug":"the-mla-raised-the-issue-of-construction-of-a-bus-depot-in-gurugram-in-the-house-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-74976-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: विधायक ने गुरुग्राम में बस डिपो के निर्माण मामला सदन में उठाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: विधायक ने गुरुग्राम में बस डिपो के निर्माण मामला सदन में उठाया
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले के समग्र विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे रखे
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन शून्यकाल के दौरान विधायक मुकेश शर्मा ने गुरुग्राम से जुड़ी प्रमुख जन-समस्याओं को सदन में उठाया। उन्होंने गुरुग्राम के समग्र विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे रखे और शीघ्र समाधान की मांग की। मुकेश शर्मा ने सदन के समक्ष सबसे पहले अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नए बस स्टैंड के निर्माण की मांग रखी, जिसमें पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की व्यवस्था हो।
विधायक ने 900 मीटर क्षेत्र में मूलभूत नागरिक सुविधाएं सुनिश्चित करने, सेक्टर-5 हुडा ग्राउंड में आधुनिक इनडोर स्टेडियम के निर्माण तथा प्रदूषण मुक्त गुरुग्राम के लिए 200 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराने की मांग की। विधायक ने गुरुग्राम में 120 किलोमीटर स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इससे न केवल यातायात व्यवस्था सुगम होगी, बल्कि शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी नई दिशा मिलेगी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ऐतिहासिक एवं आस्था का केंद्र शीतला माता मंदिर के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह किया।
विधायक मुकेश शर्मा ने गुरुग्राम में 400 बेड और अतिरिक्त 200 बेड के अस्पताल की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी एवं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने अस्पताल के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने की मांग भी रखी। विधायक ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी सराहना की।
मंदिर का भव्य उद्घाटन पीएम से कराएं
शीतला माता मंदिर को लेकर विधायक ने कहा कि यह कार्य लंबे समय से चल रहा है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी इच्छा व्यक्त की कि मंदिर का निर्माण पूर्ण होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका भव्य उद्घाटन के लिए आमंत्रित करें।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन शून्यकाल के दौरान विधायक मुकेश शर्मा ने गुरुग्राम से जुड़ी प्रमुख जन-समस्याओं को सदन में उठाया। उन्होंने गुरुग्राम के समग्र विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे रखे और शीघ्र समाधान की मांग की। मुकेश शर्मा ने सदन के समक्ष सबसे पहले अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नए बस स्टैंड के निर्माण की मांग रखी, जिसमें पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की व्यवस्था हो।
विधायक ने 900 मीटर क्षेत्र में मूलभूत नागरिक सुविधाएं सुनिश्चित करने, सेक्टर-5 हुडा ग्राउंड में आधुनिक इनडोर स्टेडियम के निर्माण तथा प्रदूषण मुक्त गुरुग्राम के लिए 200 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराने की मांग की। विधायक ने गुरुग्राम में 120 किलोमीटर स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इससे न केवल यातायात व्यवस्था सुगम होगी, बल्कि शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी नई दिशा मिलेगी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ऐतिहासिक एवं आस्था का केंद्र शीतला माता मंदिर के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक मुकेश शर्मा ने गुरुग्राम में 400 बेड और अतिरिक्त 200 बेड के अस्पताल की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी एवं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने अस्पताल के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने की मांग भी रखी। विधायक ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी सराहना की।
मंदिर का भव्य उद्घाटन पीएम से कराएं
शीतला माता मंदिर को लेकर विधायक ने कहा कि यह कार्य लंबे समय से चल रहा है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी इच्छा व्यक्त की कि मंदिर का निर्माण पूर्ण होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका भव्य उद्घाटन के लिए आमंत्रित करें।