सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   There has been no electricity in the health center for four days, patients are not reaching there

Gurugram News: चार दिन से स्वास्थ्य केंद्र में बिजली गुल, नहीं पहुंच रहे मरीज

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:33 AM IST
विज्ञापन
There has been no electricity in the health center for four days, patients are not reaching there
विज्ञापन
निर्धारित समय पर भुगतान नहीं करने पर बिजली विभाग ने कनेक्शन काटा
Trending Videos

राजेंद्र पार्क स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल

संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। चार दिन से राजेंद्र पार्क स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। यह स्वास्थ्य केंद्र पिछले कई वर्षों से किराए की बिल्डिंग में संचालित हो रहा है। जानकारी के अनुसार बीते सात माह से बिजली बिल बकाया चल रहा था, लेकिन निर्धारित समय पर भुगतान नहीं होने के कारण बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिया है। बिजली विभाग की ओर से एक माह पहले नोटिस भी जारी किया गया था, बावजूद इसके बिल जमा नहीं किया गया।

बिजली गुल रहने से स्वास्थ्य केंद्र में अंधेरा पसरा हुआ है, जिससे डॉक्टरों और स्टाफ को उपचार करने में भारी परेशानी हो रही है। मरीजों की जांच, दवा वितरण और अन्य सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। अंधेरे और अव्यवस्था के कारण कई मरीज इलाज के लिए केंद्र तक पहुंचने से बच रहे हैं। स्थानीय निवासी सुशीला ने बताया कि स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सेवा में इस तरह की लापरवाही चिंताजनक है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र बकाया बिल जमा कर बिजली आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है, ताकि मरीजों को समय पर समुचित इलाज मिल सके और सुविधाएं सामान्य।
विज्ञापन
विज्ञापन





अंधेरे में हुई थी डिलीवरी
इस साल अगस्त माह में बिजली व्यवस्था बाधित होने के कारण स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई थी। बिजली व्यवस्था की लचर हालत के चलते एक गर्भवती महिला की डिलीवरी मोमबत्ती की रोशनी में करानी पड़ी थी। डिलीवरी की प्रक्रिया के दौरान अचानक बिजली आपूर्ति बाधित हो गई जिससे अस्पताल में अंधेरा छा गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि अस्पताल में तो इन्वर्टर था लेकिन किसी तरह का जनरेटर बैकअप नहीं। ऐसे में मजबूरी में स्टाफ को मोमबत्ती जलाकर डिलीवरी करानी पड़ी।

बिजली बिल जमा कराने के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। साथ ही भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए आवश्यक व्यवस्था और समाधान पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने की उम्मीद है।
-डाॅ अलका सिंह, सीएमओ
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article