{"_id":"6946f45e0ea842ebd80b0995","slug":"how-will-pollution-stop-when-people-are-building-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-74958-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: कैसे रुकेगा प्रदूषण, जब लोग कर रहे हैं निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: कैसे रुकेगा प्रदूषण, जब लोग कर रहे हैं निर्माण
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर निगम सख्त, 4 दिन में 638 लोगों पर की कार्रवाई, 13 लाख रुपये का जुर्माना
कूड़ा जलाने, मलबा व गंदगी फैलाने समेत अन्य पर कार्रवाई की
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम हीं नहीं ले रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक दिन ब दिन बढ़ ही रहा है। ग्रेप चार लागू होने के बाद भी लोगों में प्रदूषण कम करने की जागरूकता नहीं है। चार दिन के भीतर नगर निगम की ओर से गठित 72 टीमों ने 638 चालान व 13 लाख रुपये का जुर्माना किया है जिसमें 35 लाेग तो भवन निर्माण जारी रखने वाले हैं। नगर निगम की ओर से इन पर लाखों का जुर्माना किया गया है।
नगर निगम की ओर से की कई कार्रवाई में दुकानों पर कूड़ेदान न रखने वालों की संख्या 138 रही है जबकि पालीथीन का इस्तेमाल करने वालों के के 371 चालान हुए हैं। इसके साथ ही खुले में कूड़ा जलाने पर 17 चालान हुए हैं। इनसे पांच हजार की दर से जुर्माना वसूला जाता है। नगर निगम आयुक्त ने सभी जोन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्ती बरतें।
खुले में आग जलाने पर रोक को लेकर जारी की गई एडवाइजरी
सर्दी के मौसम के दौरान सुरक्षा कर्मियों द्वारा स्वयं को गर्म रखने के लिए खुले में आग जलाने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। यह पाया गया है कि इस प्रकार की गतिविधियां वायु गुणवत्ता को गंभीर रूप से प्रभावित करती हैं, जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स में वृद्धि होती है और इसका प्रतिकूल प्रभाव आमजन के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर पड़ता है।
जनस्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के हित में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों, उद्योगों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तथा सुरक्षा गार्डों को नियुक्त करने वाले सभी संगठनों के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की गई है। निगम ने सभी संबंधित संस्थाओं को अपने परिसरों में खुले में किसी भी प्रकार की आग जलाने की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
एडवाइजरी में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कचरा, लकड़ी, पत्तियां अथवा किसी भी अन्य सामग्री को खुले में जलाना सख्त रूप से प्रतिबंधित है। इसके स्थान पर सर्दी के मौसम में सुरक्षा कर्मियों के लिए सुरक्षित एवं स्वीकृत विकल्प जैसे कि इलेक्ट्रिक हीटर अथवा अन्य गैर-प्रदूषणकारी ताप व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही सभी संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुरक्षा कर्मियों को खुले में आग जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों तथा इससे संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक करें।
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए उसे रोकने के लिए नगर निगम की ओर से सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं। रोजाना चारों जोन में 72 टीमें धरातल पर काम कर रही हैं।
- प्रदीप दहिया, आयुक्त नगर निगम गुरुग्राम
Trending Videos
कूड़ा जलाने, मलबा व गंदगी फैलाने समेत अन्य पर कार्रवाई की
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम हीं नहीं ले रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक दिन ब दिन बढ़ ही रहा है। ग्रेप चार लागू होने के बाद भी लोगों में प्रदूषण कम करने की जागरूकता नहीं है। चार दिन के भीतर नगर निगम की ओर से गठित 72 टीमों ने 638 चालान व 13 लाख रुपये का जुर्माना किया है जिसमें 35 लाेग तो भवन निर्माण जारी रखने वाले हैं। नगर निगम की ओर से इन पर लाखों का जुर्माना किया गया है।
नगर निगम की ओर से की कई कार्रवाई में दुकानों पर कूड़ेदान न रखने वालों की संख्या 138 रही है जबकि पालीथीन का इस्तेमाल करने वालों के के 371 चालान हुए हैं। इसके साथ ही खुले में कूड़ा जलाने पर 17 चालान हुए हैं। इनसे पांच हजार की दर से जुर्माना वसूला जाता है। नगर निगम आयुक्त ने सभी जोन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्ती बरतें।
विज्ञापन
विज्ञापन
खुले में आग जलाने पर रोक को लेकर जारी की गई एडवाइजरी
सर्दी के मौसम के दौरान सुरक्षा कर्मियों द्वारा स्वयं को गर्म रखने के लिए खुले में आग जलाने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। यह पाया गया है कि इस प्रकार की गतिविधियां वायु गुणवत्ता को गंभीर रूप से प्रभावित करती हैं, जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स में वृद्धि होती है और इसका प्रतिकूल प्रभाव आमजन के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर पड़ता है।
जनस्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के हित में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों, उद्योगों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तथा सुरक्षा गार्डों को नियुक्त करने वाले सभी संगठनों के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की गई है। निगम ने सभी संबंधित संस्थाओं को अपने परिसरों में खुले में किसी भी प्रकार की आग जलाने की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
एडवाइजरी में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कचरा, लकड़ी, पत्तियां अथवा किसी भी अन्य सामग्री को खुले में जलाना सख्त रूप से प्रतिबंधित है। इसके स्थान पर सर्दी के मौसम में सुरक्षा कर्मियों के लिए सुरक्षित एवं स्वीकृत विकल्प जैसे कि इलेक्ट्रिक हीटर अथवा अन्य गैर-प्रदूषणकारी ताप व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही सभी संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुरक्षा कर्मियों को खुले में आग जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों तथा इससे संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक करें।
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए उसे रोकने के लिए नगर निगम की ओर से सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं। रोजाना चारों जोन में 72 टीमें धरातल पर काम कर रही हैं।
- प्रदीप दहिया, आयुक्त नगर निगम गुरुग्राम