{"_id":"6857bf1c734ef11bcc0c8921","slug":"battery-inverter-stolen-from-the-box-near-the-red-light-signal-2025-06-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram: रेडलाइट सिग्नल के पास लगे बॉक्स से बैटरी-इनवर्टर चोरी, चार जगहों पर हुई वारदात; जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram: रेडलाइट सिग्नल के पास लगे बॉक्स से बैटरी-इनवर्टर चोरी, चार जगहों पर हुई वारदात; जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 22 Jun 2025 02:00 PM IST
सार
रेडलाइट सिग्नल की बैटरी और इनवर्टर चोरी होने की वारदातों को रात के समय अंजाम दिया गया है। जबकि गुरुग्राम पुलिस की ईआरवी और दुर्गा शक्ति की गाड़ियों सहित बाइक राइडर्स टीमें शहर में रात के समय भी गश्त पर रहती हैं।
विज्ञापन
Gurugram News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुरुग्राम के सेक्टर-40 थाने के अंतर्गत जलवायु विहार स्थित रेडलाइट सिग्नल से अज्ञात लोगों ने बॉक्स तोड़कर बैटरी और इनवर्टर चोरी कर ली है। इसके अलावा तीन अन्य स्थानों से भी बैटरी व इनवर्टर चोरी हुए हैं। कंपनी के सिविल इंजीनियर की शिकायत पर पुलिन ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। इसके अलावा शहर में अन्य तीन स्थानों से भी रेडलाइट सिग्नल के बॉक्स से इनवर्टर और बैटरी चोरी हुई हैं।
Trending Videos
रेडलाइट सिग्नल की बैटरी और इनवर्टर चोरी होने की वारदातों को रात के समय अंजाम दिया गया है। जबकि गुरुग्राम पुलिस की ईआरवी और दुर्गा शक्ति की गाड़ियों सहित बाइक राइडर्स टीमें शहर में रात के समय भी गश्त पर रहती हैं। ऐसे में रेडलाइट सिग्नल के पास से बॉक्स को तोड़कर बैटरी-इनवर्टर चोरी होना बड़ी बात है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी वीरेंद्र सिंह भास्कर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली की ओनिक्स इलेक्ट्रोनिसिस प्राइवेट लिमिटेड में सिविल इंजीनियर है। उनकी कंपनी गुरुग्राम में रेडलाइट सिग्नल लगाने का काम करती है। सेक्टर-41 स्थित जलवायु विहार स्थित रेडलाइट सिग्नल के पास बॉक्स में बैटरी और इनवर्टर लगाए हुए थे। उन्होंने बताया कि 18 जून की सुबह करीब 10 बजे जब सिग्नल नहीं चलने पर जांच की गई तो पाया। 17 जून की रात को अज्ञात लोगों ने बॉक्स से एक इनवर्टर और दो बैटरी चोरी कर ली हैं।
यहां भी हुई चोरी
वीरेंद्र सिंह भास्कर ने बताया कि इसके अलावा सेक्टर-29 क्षेत्र के फायर स्टेशन के पास रेडलाइट सिग्नल, इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास रेडलाइट सिग्नल और ग्लेरिया मार्केट टी-पॉइंट के पास रेडलाइट सिग्नल से 18 जून की रात बैटरी-इनवर्टर चोरी होने वारदात हुई थी। इन तीनों चोरी की वारदातों के बारे में संबंधित थानों में मामले दर्ज कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि रेडलाइट सिग्नल के लिए लगाई गई दो बैटरी व इनवर्टर की कीमत करीब 30 हजार है।
जांच अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी प्रतिनिधि की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बॉक्स तोड़कर बैटरी व इनवर्टर चोरी करने वालों की तलाश के लिए छानबीन की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जाएंगी, ताकि चोरों के बारे में पता चल सके।