{"_id":"697609472107a942f602db49","slug":"bike-riding-delivery-boy-injured-in-road-accident-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78066-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सड़क हादसे में बाइक सवार डिलीवरी बॉय घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सड़क हादसे में बाइक सवार डिलीवरी बॉय घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रीन सिग्नल पर चौक को पार कर रहे ऑटो के आगे आई थी बाइक
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। शहर के सुभाष चौक के पास सड़क हादसे में एक डिलीवरी बॉय घायल हो गया। सोशल मीडिया पर इस सड़क हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। हादसे का वीडियो लोडिंग ऑटो के पीछे चल रही कार के डैश कैम में रिकॉर्ड हो गया। हालांकि, वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोडिंग ऑटो के सामने अचानक बाइक आने से यह हादसा हुआ।
वायरल वीडियो रात के समय का है और कब का वीडियो है, इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है। हादसे के बारे में सदर थाना में भी अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है। डेश कैम में रिकॉर्ड हुए वीडियो में दिख रहा है कि कार के आगे एक लोडिंग ऑटो चल रहा है। आगे बने चौक पर रेडलाइट पर ग्रीन सिग्नल है और सिग्नल को देखकर ऑटो चालक थोड़ी तेज रफ्तार करता है तो चौक पर एक बाइक सवार ऑटो के आगे लाकर बाइक रोक लेता है। लोडिंग ऑटो तेज रफ्तार में होने के कारण बाइक को टक्कर लग जाती है। इससे बाइक सवार डिलीवरी बॉय घायल हो जाता है।
सदर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि हादसे के बारे में अभी तक शिकायत नहीं आई है। वीडियो में बाइक सवार ने ही टैंपो के आगे बाइक रोकना दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। शहर के सुभाष चौक के पास सड़क हादसे में एक डिलीवरी बॉय घायल हो गया। सोशल मीडिया पर इस सड़क हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। हादसे का वीडियो लोडिंग ऑटो के पीछे चल रही कार के डैश कैम में रिकॉर्ड हो गया। हालांकि, वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोडिंग ऑटो के सामने अचानक बाइक आने से यह हादसा हुआ।
वायरल वीडियो रात के समय का है और कब का वीडियो है, इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है। हादसे के बारे में सदर थाना में भी अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है। डेश कैम में रिकॉर्ड हुए वीडियो में दिख रहा है कि कार के आगे एक लोडिंग ऑटो चल रहा है। आगे बने चौक पर रेडलाइट पर ग्रीन सिग्नल है और सिग्नल को देखकर ऑटो चालक थोड़ी तेज रफ्तार करता है तो चौक पर एक बाइक सवार ऑटो के आगे लाकर बाइक रोक लेता है। लोडिंग ऑटो तेज रफ्तार में होने के कारण बाइक को टक्कर लग जाती है। इससे बाइक सवार डिलीवरी बॉय घायल हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि हादसे के बारे में अभी तक शिकायत नहीं आई है। वीडियो में बाइक सवार ने ही टैंपो के आगे बाइक रोकना दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।