{"_id":"688495e676a6098b880295cb","slug":"body-of-a-young-man-was-found-in-gurugram-s-farukhnagar-area-2025-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: फर्रुखनगर क्षेत्र में मिला युवक का शव, अभी पहचान नहीं; जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: फर्रुखनगर क्षेत्र में मिला युवक का शव, अभी पहचान नहीं; जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 26 Jul 2025 02:16 PM IST
सार
गुरुग्राम के फर्रुखनगर क्षेत्र में केएमपी झुण्डसराय पटौदी रोड के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है।
विज्ञापन
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुरुग्राम के फर्रुखनगर क्षेत्र में केएमपी झुंडसराय पटौदी रोड पर सड़क किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है और उसके पैर पर चोट के निशान पाए गए हैं।
Trending Videos
यह सूचना एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुलिस को दी गई, सूचना के बाद ईआरवी 726 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने शव और आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच की।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रारंभिक जांच में यह मामला संदिग्ध माना जा रहा है, हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और क्षेत्रवासियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि मृतक की पहचान की जा सके और मौत के कारणों का खुलासा हो सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है। पहचान होते ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा तथा आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।