{"_id":"694ae547435d2e10460b3584","slug":"bulldozer-runs-on-gangster-rickys-illegal-market-built-on-government-land-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-75225-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: गैंगस्टर रिक्की की सरकारी जमीन पर बनी अवैध मार्केट पर चला बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: गैंगस्टर रिक्की की सरकारी जमीन पर बनी अवैध मार्केट पर चला बुलडोजर
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस, एचएसआईआईडीसी और नगर निगम गुरुग्राम ने की संयुक्त कार्रवाई
करीब आधा एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई थीं दुकानें
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। खांडसा गांव में गैंगस्टर रिक्की द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाई गई अवैध मार्केट को मंगलवार को तोड़ दिया गया। करीब आधा एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके और अनैतिक तरीके से संपत्ति अर्जित करके रिक्की की मंडी के नाम से कॉम्प्लेक्स बनाया गया था। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से अवैध रूप से बनाई दुकानों को जमींदोज कर दिया।
सेक्टर-37 थाना पुलिस, एचएसआईआईडीसी और नगर निगम गुरुग्राम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुकानों को तोड़ा। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि आरोपी ने हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एचएसआईआईडीसी) की भूमि पर अवैध कब्जा करके करीब 100 अस्थायी दुकानें व 10 पक्की दुकानें बना रखी थीं। इन दुकानों से प्रतिमाह करीब पांच से छह लाख रुपये वसूले जाते थे। मंगलवार की दोपहर को सेक्टर-37 के थाना प्रभारी मंजीत के नेतृत्व में करीब 80 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में डीटीपी अधिकारी आरएस बाठ, एचएसआईआईडीसी के वरिष्ठ मैनेजर संजय कुमार, एएम अजय कुमार और एन्फोर्समेंट अधिकारी मोहित की मौजूदगी में अवैध रूप से बनाई दुकानों को ध्वस्त किया।
पुलिस के अनुसार मूल रूप से खांडसा गांव निवासी गैंगस्टर रिक्की बचपन से ही आपराधिक किस्म के लोगों के संपर्क में आकर आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। लड़ाई-झगड़ा, लोगों में भय उत्पन्न करने, हत्या, हत्या के प्रयास व अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों में लगातार रिक्की की संलिप्तता रही है। आरोपी रिक्की शातिर प्रवृत्ति का है। कई बार जेल जा चुका है। वर्तमान में आरोपी 10 दिसंबर को सेक्टर-50 में दर्ज आर्म्स एक्ट मामले में भोंडसी जेल में बंद है।
गैंगस्टर रिक्की के खिलाफ 31 मामले दर्ज
गैंगस्टर रिक्की के खिलाफ वर्ष 2011 से वर्ष 2025 तक गुरुग्राम में विभिन्न थानों में 29 मामले और रेवाड़ी के बावल में दो मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या करने, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, घातक हथियार के साथ डकैती या लूट का प्रयास करने, अपराधी को शरण देने, धमकी देने सहित अन्य धाराओं के तहत मामले शामिल हैं। रिक्की के खिलाफ गुुरुग्राम में डीएलएफ फेज-3 थाने, सेक्टर-65 थाने, डीएलएफ फेज-2 थाने, सेक्टर-37 थाने, गुरुग्राम सिटी थाने, सेक्टर-10 थाने, मानेसर थाने, खेड़कीदौला थाने, शिवाजी नगर थाने, सेक्टर-9 थाने व सेक्टर-50 थाने में मामला दर्ज है।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि अपराधियों व अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करके व अनैतिक तरीके से संपत्ति अर्जित करके बनाई गई इमारतों व दुकानों को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए तोड़ा जाएगा।
Trending Videos
करीब आधा एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई थीं दुकानें
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। खांडसा गांव में गैंगस्टर रिक्की द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाई गई अवैध मार्केट को मंगलवार को तोड़ दिया गया। करीब आधा एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके और अनैतिक तरीके से संपत्ति अर्जित करके रिक्की की मंडी के नाम से कॉम्प्लेक्स बनाया गया था। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से अवैध रूप से बनाई दुकानों को जमींदोज कर दिया।
सेक्टर-37 थाना पुलिस, एचएसआईआईडीसी और नगर निगम गुरुग्राम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुकानों को तोड़ा। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि आरोपी ने हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एचएसआईआईडीसी) की भूमि पर अवैध कब्जा करके करीब 100 अस्थायी दुकानें व 10 पक्की दुकानें बना रखी थीं। इन दुकानों से प्रतिमाह करीब पांच से छह लाख रुपये वसूले जाते थे। मंगलवार की दोपहर को सेक्टर-37 के थाना प्रभारी मंजीत के नेतृत्व में करीब 80 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में डीटीपी अधिकारी आरएस बाठ, एचएसआईआईडीसी के वरिष्ठ मैनेजर संजय कुमार, एएम अजय कुमार और एन्फोर्समेंट अधिकारी मोहित की मौजूदगी में अवैध रूप से बनाई दुकानों को ध्वस्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार मूल रूप से खांडसा गांव निवासी गैंगस्टर रिक्की बचपन से ही आपराधिक किस्म के लोगों के संपर्क में आकर आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। लड़ाई-झगड़ा, लोगों में भय उत्पन्न करने, हत्या, हत्या के प्रयास व अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों में लगातार रिक्की की संलिप्तता रही है। आरोपी रिक्की शातिर प्रवृत्ति का है। कई बार जेल जा चुका है। वर्तमान में आरोपी 10 दिसंबर को सेक्टर-50 में दर्ज आर्म्स एक्ट मामले में भोंडसी जेल में बंद है।
गैंगस्टर रिक्की के खिलाफ 31 मामले दर्ज
गैंगस्टर रिक्की के खिलाफ वर्ष 2011 से वर्ष 2025 तक गुरुग्राम में विभिन्न थानों में 29 मामले और रेवाड़ी के बावल में दो मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या करने, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, घातक हथियार के साथ डकैती या लूट का प्रयास करने, अपराधी को शरण देने, धमकी देने सहित अन्य धाराओं के तहत मामले शामिल हैं। रिक्की के खिलाफ गुुरुग्राम में डीएलएफ फेज-3 थाने, सेक्टर-65 थाने, डीएलएफ फेज-2 थाने, सेक्टर-37 थाने, गुरुग्राम सिटी थाने, सेक्टर-10 थाने, मानेसर थाने, खेड़कीदौला थाने, शिवाजी नगर थाने, सेक्टर-9 थाने व सेक्टर-50 थाने में मामला दर्ज है।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि अपराधियों व अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करके व अनैतिक तरीके से संपत्ति अर्जित करके बनाई गई इमारतों व दुकानों को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए तोड़ा जाएगा।