सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   notorious criminal involved in highly publicized murder case arrested after nearly 14 years

14 साल बाद पकड़ा हत्यारा: जमानत से हुआ था फरार, फिर बदलता रहा ठिकाना; पुलिस ने ऐसे दबोचा

अमर उजाला ब्यूरो, गुरुग्राम Published by: अनुज कुमार Updated Wed, 24 Dec 2025 04:43 PM IST
सार

Jagmal Thakran Murder Case: गुरुग्राम पुलिस ने साल 2006 में पूर्व विधायक के भाई की लोहे की रॉड से हत्या करने वाले फरार अपराधी मधुबन को पलवल से गिरफ्तार किया। उम्रकैद की सजा काट चुका मधुबन 2011 में जमानत पर रिहा हुआ था। इसके बाद फरार हो गया था।

विज्ञापन
notorious criminal involved in highly publicized murder case arrested after nearly 14 years
14 साल बाद पकड़ा अपराधी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अपराध शाखा सेक्टर-43 की पुलिस ने वर्ष 2006 के बहुचर्चित हत्याकांड के कुख्यात अपराधी को करीब 14 साल बाद बुधवार को पलवल के आटोहा गांव से गिरफ्तार किया है। वह अदालत से उम्रकैद की सजा प्राप्त और लंबे समय से फरार चल रहा था। बुधवार को आरोपी को अदालत में पेश करके भोंडसी जेल भेज दिया है।

Trending Videos

कुख्यात अपराधी की पहचान भरतपुर (राजस्थान) के बुधवारी कलां निवासी मधुबन (40) के रूप में हुई है। आरोपी मधुबन के खिलाफ 14 मई 2006 को सदर थाना में धारा 302, 201, 404 आईपीसी के तहत दर्ज है। आरोपी ने 13 मई 2006 को अपने ही मालिक जगमाल ठाकरान एडवोकेट (जोकि उस समय के एक पूर्व विधायक के भाई थे) की लोहे की रॉड से वार करके हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी ने साक्ष्य मिटाने की नीयत से मृतक के शव को उनके फार्म हाउस में रखे एक संदूक में बंद कर दिया और मृतक की गाड़ी (जिप्सी) व कीमती सामान लेकर भाग गया था।

गुरुग्राम पुलिस की स्पेशल स्टाफ फोर्स ने आरोपी मधुबन को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने पांच मार्च 2008 को आरोपी मधुबन को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

जमानत पर बाहर आने पर हुआ फरार
आरोपी मनुबन वर्ष 2011 में अदालत जमानत पर जेल से बाहर आ गया। इसके बाद अदालत द्वारा उसकी जमानत रद्द करके दोबारा गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए। इसके बाद आरोपी गिरफ्तारी के भय से लगातार अपना ठिकाना बदल-बदलकर छिपता रहा और करीब 14 साल से फरार चल रहा था। अपराध शाखा सेक्टर-43 के प्रभारी नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में मुख्य सिपाही प्रवीण, सिपाही योगेंद्र, सिपाही प्रियंक व सिपाही अजीत ने कार्रवाई करते हुए 24 दिसंबर को फरार अपराधी मधुबन को गिरफ्तार किया।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि अपराधी मधुबन की गिरफ्तारी के बाद वर्ष 2006 के हत्याकांड में न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। गुरुग्राम पुलिस कानून से भागने वाले किसी भी अपराधी को नहीं बख्शा जाएगा। फरार बेल जंपरों व भगोड़ अपराधियों के ठिकानों की पहचान करके उन्हे गिरफ्तार जेल भेजा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed