{"_id":"68f5357589b3c06c8205d564","slug":"cleanliness-electricity-and-traffic-arrangements-will-be-in-order-on-diwali-gurgaon-news-c-26-1-fbd1020-53926-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: दिवाली पर सफाई, बिजली और ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी दुरुस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: दिवाली पर सफाई, बिजली और ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी दुरुस्त
विज्ञापन

विज्ञापन
उपायुक्त के निर्देश पर सभी विभागों ने विशेष प्रबंधन योजना तैयार की
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। दिवाली को देखते हुए फरीदाबाद जिला प्रशासन ने इस बार शहर को रोशन, स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए बड़ी तैयारियां की हैं। उपायुक्त विक्रम सिंह के निर्देश पर नगर निगम, बिजली निगम, ट्रैफिक पुलिस, अग्निशमन विभाग और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से विशेष प्रबंधन योजना तैयार की है। त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, जाम, बिजली कटौती या कूड़ा-कचरा जैसी समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए प्रशासन गंभीरता से काम कर रहा है। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार फरीदाबाद में दिवाली पूरी तरह से शांतिपूर्ण और व्यवस्थित माहौल में मनाई जाए।
सफाई के लिए निगम ने बढ़ाई ड्यूटी
नगर निगम फरीदाबाद ने सभी पांच जोन में सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष निगरानी तंत्र लागू किया है। निगमायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि दिवाली से पहले सभी बाजारों, प्रमुख सड़कों और कॉलोनियों में झाड़ू, कचरा उठाने और नालों की सफाई का काम पूरा किया जाए। त्योहार के दिन विशेष रूप से बाजारों में अतिरिक्त सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि बढ़ी हुई भीड़ और दुकानों से निकलने वाले कचरे को तुरंत हटाया जा सके। निगम के अधिकारियों ने बताया कि दिवाली की रात और अगले दिन भी सफाई कर्मियों की टीमों को रोटेशन में लगाया जाएगा। निगम ने लोगों से अपील की है कि दीपावली के बाद पूजा-सामग्री, दीये, और कूड़े को नालियों या सड़कों पर न फेंकें बल्कि निर्धारित स्थानों पर ही डालें।
बिजली निगम ने बनाई आपात व्यवस्था
त्योहार के दौरान बिजली आपूर्ति सुचारू बनी रहे इसके लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने भी पूरी तैयारी की है। अधिकारियों के अनुसार, फरीदाबाद के सभी जोन में फाल्ट दुरुस्त करने के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम और मोबाइल ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था की गई है। त्योहार के दिन हर सब-डिवीजन में तकनीकी स्टाफ की ड्यूटी बढ़ाई गई है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त लाइनमैन तैनात किए जाएंगे। निगम के इंजीनियरों ने बताया कि जहां पेड़ की शाखाएं बिजली तारों को छू रही हैं वहां पेड़ों की छंटाई का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है। ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई गई है और फ्यूज व केबल्स का निरीक्षण किया गया है ताकि किसी भी तरह का पावर ब्रेकडाउन न हो।
एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
दिवाली के दौरान शहर के प्रमुख बाजारों जैसे एनएच-5 मार्केट, बल्लभगढ़ चौक, एनआईटी-1, ओल्ड मार्केट, बाटा चौक और सेक्टर 15 मार्केट में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रूट प्लान तैयार किया है। कई जगहों पर अस्थायी पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है ताकि सड़कों पर जाम की स्थिति न बने। दीवाली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि दीपावली पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर शहर के सभी थाना -चौकी की पुलिस लगातार गश्त कर रही है। साथ ही अपराध शाखा टीमें भी सतर्क हैं। शहर में जगह -जगह लगे 1200 सीसीटीवी कैमरों से भी हर गतिविधि पर नजर राखी जा रही है।
-- -- --
सभी लोग प्रशासन की तरफ से तय किए गए समय व नियम के अनुसार ही ग्रीन पटाखे जलाएं। प्रशासन लोगों की सुविधा के लिए सभी इंतजाम कर रहा है। - निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा

Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। दिवाली को देखते हुए फरीदाबाद जिला प्रशासन ने इस बार शहर को रोशन, स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए बड़ी तैयारियां की हैं। उपायुक्त विक्रम सिंह के निर्देश पर नगर निगम, बिजली निगम, ट्रैफिक पुलिस, अग्निशमन विभाग और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से विशेष प्रबंधन योजना तैयार की है। त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, जाम, बिजली कटौती या कूड़ा-कचरा जैसी समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए प्रशासन गंभीरता से काम कर रहा है। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार फरीदाबाद में दिवाली पूरी तरह से शांतिपूर्ण और व्यवस्थित माहौल में मनाई जाए।
सफाई के लिए निगम ने बढ़ाई ड्यूटी
नगर निगम फरीदाबाद ने सभी पांच जोन में सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष निगरानी तंत्र लागू किया है। निगमायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि दिवाली से पहले सभी बाजारों, प्रमुख सड़कों और कॉलोनियों में झाड़ू, कचरा उठाने और नालों की सफाई का काम पूरा किया जाए। त्योहार के दिन विशेष रूप से बाजारों में अतिरिक्त सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि बढ़ी हुई भीड़ और दुकानों से निकलने वाले कचरे को तुरंत हटाया जा सके। निगम के अधिकारियों ने बताया कि दिवाली की रात और अगले दिन भी सफाई कर्मियों की टीमों को रोटेशन में लगाया जाएगा। निगम ने लोगों से अपील की है कि दीपावली के बाद पूजा-सामग्री, दीये, और कूड़े को नालियों या सड़कों पर न फेंकें बल्कि निर्धारित स्थानों पर ही डालें।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजली निगम ने बनाई आपात व्यवस्था
त्योहार के दौरान बिजली आपूर्ति सुचारू बनी रहे इसके लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने भी पूरी तैयारी की है। अधिकारियों के अनुसार, फरीदाबाद के सभी जोन में फाल्ट दुरुस्त करने के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम और मोबाइल ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था की गई है। त्योहार के दिन हर सब-डिवीजन में तकनीकी स्टाफ की ड्यूटी बढ़ाई गई है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त लाइनमैन तैनात किए जाएंगे। निगम के इंजीनियरों ने बताया कि जहां पेड़ की शाखाएं बिजली तारों को छू रही हैं वहां पेड़ों की छंटाई का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है। ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई गई है और फ्यूज व केबल्स का निरीक्षण किया गया है ताकि किसी भी तरह का पावर ब्रेकडाउन न हो।
एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
दिवाली के दौरान शहर के प्रमुख बाजारों जैसे एनएच-5 मार्केट, बल्लभगढ़ चौक, एनआईटी-1, ओल्ड मार्केट, बाटा चौक और सेक्टर 15 मार्केट में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रूट प्लान तैयार किया है। कई जगहों पर अस्थायी पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है ताकि सड़कों पर जाम की स्थिति न बने। दीवाली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि दीपावली पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर शहर के सभी थाना -चौकी की पुलिस लगातार गश्त कर रही है। साथ ही अपराध शाखा टीमें भी सतर्क हैं। शहर में जगह -जगह लगे 1200 सीसीटीवी कैमरों से भी हर गतिविधि पर नजर राखी जा रही है।
सभी लोग प्रशासन की तरफ से तय किए गए समय व नियम के अनुसार ही ग्रीन पटाखे जलाएं। प्रशासन लोगों की सुविधा के लिए सभी इंतजाम कर रहा है। - निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा