{"_id":"68f536542b83b243fc085e07","slug":"the-markets-remain-vibrant-sweets-will-increase-love-on-diwali-gurgaon-news-c-26-1-fbd1020-53943-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: बाजारों में रौनक बरकरार, मिठाई से बढ़ेगा दिवाली पर प्यार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: बाजारों में रौनक बरकरार, मिठाई से बढ़ेगा दिवाली पर प्यार
विज्ञापन

विज्ञापन
बाजारों में सबसे ज्यादा भीड़ मिठाई और सजावटी सामान की दुकानों पर रही
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। धनतेरस पर रिकॉर्ड बिक्री के बाद रविवार को भी शहर के बाजारों में रौनक बरकरार रही। शहर के प्रमुख बाजारों एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, सेक्टर-15, 16, 19 मार्केट, बड़खल रोड और नेहरू ग्राउंड में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। मिठाइयों, सजावटी सामान, दीये, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, कपड़े और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
बाजारों में सबसे ज्यादा भीड़ मिठाई और सजावटी सामान की दुकानों पर रही। रंग-बिरंगी लाइटें, डिजाइनर दीये और घर की सजावट से जुड़ी वस्तुओं की बिक्री में इस बार खासा उछाल देखा गया। जेवर और बर्तन बाजारों में भी ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ रही। हालांकि इस बार की दिवाली पर कुछ पारंपरिक और आधुनिक वस्तुओं में होड़ देखने को मिली। एक तरफ जहां मिट्टी के दीये लोगों की पहली पसंद बने रहे, वहीं दूसरी तरफ मोमबत्ती की भी काफी मांग रही। शहर के बाजारों में परंपरागत मिष्ठानों की मिठास बरकार जरूर रही लेकिन गिफ्ट देने के लिए आकर्षक दिखने वाले पैकेट बंद मिठाइयां और चॉकलेट लोगों की पहली पसंद रहे। बाजार में असली बनाम प्लास्टिक के आर्टिफिशियल फूलों की भी प्रतियोगिता देखने को मिली। इस बार असली फूलों के दाम जरूर बढ़े लेकिन इसकी मांग पर इसका असर नहीं दिखा।
बाजार में खरीदारी करने आई अनीता मनचंदा ने बताया कि वह दिवाली पर दीया जलाने के लिए मिट्टी के बर्तनों का ही उपयोग करती हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर को सजाने के लिए वह असली फूलों की मालाएं खरीदती हैं लेकिन रंगोली के लिए आर्टिफिशियल कलर उनकी पहली पसंद है। वहीं आकांक्षा सिंह ने कहा कि वह दिवाली को परंपरागत तरीके से ही मनाना पसंद करती हैं। वह खरीदी में ऐसी चीजों को प्राथमिकता देती हैं जिससे छोटे दुकानदारों को लाभ हो।
दुकानदारों का कहना है कि बाजारों में भीड़ लगातार बरकरार है। पिछले साल की तुलना में इस बार लोगों ने ज्यादा खरीदी की है। एनआईटी पांच मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले दुकानदार करतार सिंह लांबा ने बताया कि उनकी दुकान पर सजावटी सामानों की सर्वाधिक बिक्री हुई। वहीं बर्तन बेचने वाले दुकानदार मोहन ने बताया कि लोग बर्तनों की जमकर खरीदारी किए। उन्होंने कहा कि इस बार पीतल की बर्तनों की खासा मांग रही। धनतेरस पर भी पीतल के काफी बर्तन बिके थे।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। धनतेरस पर रिकॉर्ड बिक्री के बाद रविवार को भी शहर के बाजारों में रौनक बरकरार रही। शहर के प्रमुख बाजारों एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, सेक्टर-15, 16, 19 मार्केट, बड़खल रोड और नेहरू ग्राउंड में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। मिठाइयों, सजावटी सामान, दीये, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, कपड़े और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
बाजारों में सबसे ज्यादा भीड़ मिठाई और सजावटी सामान की दुकानों पर रही। रंग-बिरंगी लाइटें, डिजाइनर दीये और घर की सजावट से जुड़ी वस्तुओं की बिक्री में इस बार खासा उछाल देखा गया। जेवर और बर्तन बाजारों में भी ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ रही। हालांकि इस बार की दिवाली पर कुछ पारंपरिक और आधुनिक वस्तुओं में होड़ देखने को मिली। एक तरफ जहां मिट्टी के दीये लोगों की पहली पसंद बने रहे, वहीं दूसरी तरफ मोमबत्ती की भी काफी मांग रही। शहर के बाजारों में परंपरागत मिष्ठानों की मिठास बरकार जरूर रही लेकिन गिफ्ट देने के लिए आकर्षक दिखने वाले पैकेट बंद मिठाइयां और चॉकलेट लोगों की पहली पसंद रहे। बाजार में असली बनाम प्लास्टिक के आर्टिफिशियल फूलों की भी प्रतियोगिता देखने को मिली। इस बार असली फूलों के दाम जरूर बढ़े लेकिन इसकी मांग पर इसका असर नहीं दिखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजार में खरीदारी करने आई अनीता मनचंदा ने बताया कि वह दिवाली पर दीया जलाने के लिए मिट्टी के बर्तनों का ही उपयोग करती हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर को सजाने के लिए वह असली फूलों की मालाएं खरीदती हैं लेकिन रंगोली के लिए आर्टिफिशियल कलर उनकी पहली पसंद है। वहीं आकांक्षा सिंह ने कहा कि वह दिवाली को परंपरागत तरीके से ही मनाना पसंद करती हैं। वह खरीदी में ऐसी चीजों को प्राथमिकता देती हैं जिससे छोटे दुकानदारों को लाभ हो।
दुकानदारों का कहना है कि बाजारों में भीड़ लगातार बरकरार है। पिछले साल की तुलना में इस बार लोगों ने ज्यादा खरीदी की है। एनआईटी पांच मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले दुकानदार करतार सिंह लांबा ने बताया कि उनकी दुकान पर सजावटी सामानों की सर्वाधिक बिक्री हुई। वहीं बर्तन बेचने वाले दुकानदार मोहन ने बताया कि लोग बर्तनों की जमकर खरीदारी किए। उन्होंने कहा कि इस बार पीतल की बर्तनों की खासा मांग रही। धनतेरस पर भी पीतल के काफी बर्तन बिके थे।