{"_id":"68f536bb06bf6357fe0330d6","slug":"there-was-a-scramble-to-go-home-on-diwali-gurgaon-news-c-26-1-fbd1020-53901-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: दिवाली पर घर जाने के लिए रही मारामारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: दिवाली पर घर जाने के लिए रही मारामारी
विज्ञापन

विज्ञापन
बल्लभगढ़ बस डिपो में सुबह से ही यात्रियों की भीड़ हो गई, अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। रविवार को दिवाली पर घर जाने के लिए लोगों में मारामारी देखने को मिली। सुबह से ही बल्लभगढ़ बस डिपो में यात्रियों की भीड़ हो गई। वहीं दूसरी ओर ओल्ड फरीदाबाद और बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी यात्री ट्रेन का इंतजार करते हुए नजर आए। डिपो की ओर से अलीगढ़ रूट पर 40 और आगरा रूट पर 30 बसों का संचालन किया गया।
रविवार और छोटी दिवाली होने के चलते डिपो में सुबह 4 बजे से ही यात्रियों की भीड़ देखने को मिली। बस को स्टैंड पर लगने से पहले ही लोग उसमें चढ़ने की कोशिश करते हुए नजर आए। त्योहार की वजह से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो उसके लिए डिपो की ओर से कई रूटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया। जिसमें सबसे ज्यादा बस अलीगढ़ रूट पर चलाई गईं।
अलीगढ़ रूट पर 40 बसों का संचालन किया गया
ड्यूटी इंचार्ज नरेंद्र राणा ने बताया कि उनके डिपो से हर रोज करीब 168 बसें विभिन्न रूटों पर चलाई जाती हैं। जिसमें चंडीगढ़, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, पानीपत, हरिद्वार, पलवल, हल्द्वानी आदि रूट शामिल हैं। शनिवार से त्योहार शुरू होने पर यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को यात्रियों की भीड़ के चलते सबसे ज्यादा बसें अलीगढ़ रूट पर चलाई गईं । रोजाना इस रूट पर करीब 10 से 12 बसों का संचालन किया जाता था लेकिन रविवार को 40 बसों का संचालन किया गया। वहीं आगरा रूट पर 25, चंडीगढ़ रूट पर 12, रोहतक पर 4, हिसार पर 2, जयपुर पर दो बसें चलाई गईं।
ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का मुक्की करते नजर आए यात्री
रविवार को फरीदाबाद और बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रही। एक्सप्रेस गाड़ियों के जरनल डिब्बों में सवार होने के लिए यात्रियों में धक्का-मुक्की हुई। एक्सप्रेस गाड़ियों में जरनल डिब्बों की कम संख्या की वजह से यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए मारामारी करनी पड़ी। रविवार सुबह से ही फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के टिकटघर पर यात्रियों की कतार लगी हुई थी। मथुरा, आगरा, झांसी और ग्वालियर की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा थी। ट्रेन में दो जरनल डिब्बे होने की वजह से यात्री धक्का-मुक्की कर रहे थे। अधिकांश यात्रियों के पास सामान था। रविवार को झेलम एक्सप्रेस में यात्रियों को चढ़ने की जगह नहीं मिली तो गेट पर लटकते हुए सफर करते हुए नजर आए। ट्रेन चलने के बाद कुछ यात्री हादसा होने के डर से उतर गए तो कुछ लटक कर सफर पर निकल पड़े।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। रविवार को दिवाली पर घर जाने के लिए लोगों में मारामारी देखने को मिली। सुबह से ही बल्लभगढ़ बस डिपो में यात्रियों की भीड़ हो गई। वहीं दूसरी ओर ओल्ड फरीदाबाद और बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी यात्री ट्रेन का इंतजार करते हुए नजर आए। डिपो की ओर से अलीगढ़ रूट पर 40 और आगरा रूट पर 30 बसों का संचालन किया गया।
रविवार और छोटी दिवाली होने के चलते डिपो में सुबह 4 बजे से ही यात्रियों की भीड़ देखने को मिली। बस को स्टैंड पर लगने से पहले ही लोग उसमें चढ़ने की कोशिश करते हुए नजर आए। त्योहार की वजह से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो उसके लिए डिपो की ओर से कई रूटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया। जिसमें सबसे ज्यादा बस अलीगढ़ रूट पर चलाई गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अलीगढ़ रूट पर 40 बसों का संचालन किया गया
ड्यूटी इंचार्ज नरेंद्र राणा ने बताया कि उनके डिपो से हर रोज करीब 168 बसें विभिन्न रूटों पर चलाई जाती हैं। जिसमें चंडीगढ़, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, पानीपत, हरिद्वार, पलवल, हल्द्वानी आदि रूट शामिल हैं। शनिवार से त्योहार शुरू होने पर यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को यात्रियों की भीड़ के चलते सबसे ज्यादा बसें अलीगढ़ रूट पर चलाई गईं । रोजाना इस रूट पर करीब 10 से 12 बसों का संचालन किया जाता था लेकिन रविवार को 40 बसों का संचालन किया गया। वहीं आगरा रूट पर 25, चंडीगढ़ रूट पर 12, रोहतक पर 4, हिसार पर 2, जयपुर पर दो बसें चलाई गईं।
ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का मुक्की करते नजर आए यात्री
रविवार को फरीदाबाद और बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रही। एक्सप्रेस गाड़ियों के जरनल डिब्बों में सवार होने के लिए यात्रियों में धक्का-मुक्की हुई। एक्सप्रेस गाड़ियों में जरनल डिब्बों की कम संख्या की वजह से यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए मारामारी करनी पड़ी। रविवार सुबह से ही फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के टिकटघर पर यात्रियों की कतार लगी हुई थी। मथुरा, आगरा, झांसी और ग्वालियर की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा थी। ट्रेन में दो जरनल डिब्बे होने की वजह से यात्री धक्का-मुक्की कर रहे थे। अधिकांश यात्रियों के पास सामान था। रविवार को झेलम एक्सप्रेस में यात्रियों को चढ़ने की जगह नहीं मिली तो गेट पर लटकते हुए सफर करते हुए नजर आए। ट्रेन चलने के बाद कुछ यात्री हादसा होने के डर से उतर गए तो कुछ लटक कर सफर पर निकल पड़े।