{"_id":"6884a23b72d54ee2830a2dcb","slug":"deputy-commissioner-of-police-enquired-about-the-condition-of-the-traffic-policemen-injured-in-the-accident-2025-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram: पुलिस उपायुक्त ने हादसे में घायल यातायात पुलिसकर्मियों का जाना हालचाल, गाड़ी ने मार दी थी टक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram: पुलिस उपायुक्त ने हादसे में घायल यातायात पुलिसकर्मियों का जाना हालचाल, गाड़ी ने मार दी थी टक्कर
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 26 Jul 2025 03:09 PM IST
सार
राइडर पर सवार दो यातायात पुलिसकर्मी इफको चौक से एमजी रोड की ओर जा रहे थे तो एम3एम बिल्डिंग के सामने तेज रफ्तार से आई गाड़ी ने राइडर को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों यातायात पुलिसकर्मी गिरकर घायल हो गए।
विज्ञापन
पुलिस उपायुक्त ने हादसे में घायल यातायात पुलिसकर्मियों का जाना हालचाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीईटी की परीक्षा शनिवार को ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यातायात पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई हुई है। शनिवार की सुबह शहर के एमजी रोड पर एक वाहन टायर में पेंचर होने के कारण खड़ा हो गया था। ऐसे में मदद के लिए यातायात पुलिस में तैनात एक राइडर उसकी मदद के लिए जा रही थी जिसपर सिपाही रोहित औऱ हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारी कौशल मौजूद थे।
Trending Videos
यातायात का सफल संचालन कराने के लिए सुबह करीब 5.30 बजे जब राइडर पर सवार दोनों यातायात पुलिसकर्मी इफको चौक से एमजी रोड की ओर जाने लगे तो एम3एम बिल्डिंग के सामने तेज रफ्तार से आई कीया गाड़ी ने राइडर को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनो यातायात पुलिसकर्मी गिरकर घायल हो गए। बाइक राइडर को टक्कर मारने वाला चालक अपनी गाड़ी को मौके से लेकर भाग गया। हादसे में गंभीर चोटें लगने के कारण दोनों पुलिसकर्मियों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना डीएलएफ फेज-2 थाने में दी गई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओ के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में घायल दोनों पुलिसकर्मियों की हालत जानने के लिए पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने डाक्टरो से भी दोनों पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की स्थिती बारे जानकारी ली। पुलिस उपायुक्त ने दोनों पुलिसकर्मियों को सीईटी परीक्षा के दौरान अपनी ड्युटी समर्पित भाव से करने के लिए हौसला अफजाई की।