सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   dsfg

Gurugram News: नेशनल हाइवे 248 ए पर बनेगा सेंट्रल वर्ज, लाइट–ग्रील–हरियाली से निखरेगी शहर की फिजा

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Fri, 05 Dec 2025 05:54 PM IST
विज्ञापन
dsfg
विज्ञापन
3 करोड़ की परियोजना चंडीगढ़ भेजी गई, इसके अलावा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित कई बड़े काम भी लाइन में
Trending Videos

शेरसिंह डागर
नूंह। नूंह शहर में लघु सचिवालय से गांधी पार्क तक नेशनल हाइवे 248ए पर लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सेंट्रल वर्ज बनाने की योजना तैयार कर ली गई है। नगर परिषद नूंह ने प्रोजेक्ट की पूरी कागजी कार्यवाही पूरी कर मंजूरी के लिए फाइल चंडीगढ़ भेज दी है। मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे शहर की सुंदरता के साथ दुर्घटनाओं व अवैध कटों में कमी आएगी।
नप अधिकारियों के अनुसार, यह सेंट्रल वर्ज अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। दोनों ओर सजावटी ग्रीन ग्रिल, रात में सड़क को रोशन करने के लिए आकर्षक स्ट्रीट लाइटें होंगी। हरियाली बढ़ाने के लिए सजावटी पौधे और छायादार पेड़ वर्ज पर लगाए जाएंगे। ट्रैफिक को व्यवस्थित रखने के लिए चिन्हित कट और सुरक्षित पासिंग ज़ोन बनाया जाएगा। इससे नूंह शहर का मुख्य प्रवेश मार्ग न केवल सुंदर और आधुनिक दिखेगा, बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी तथा सड़क किनारे अव्यवस्थित पार्किंग और अतिक्रमण पर भी रोक लगेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


लोगों की उम्मीदों को मिलेगा पंख: स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह विकास कार्य नूंह के पुराने स्वरूप में बड़ा परिवर्तन लाएगा। नूंह बाजार के दुकानदार मुबारिक खान बताते हैं, कि एनएच 248 ट्रैफिक का मुख्य रास्ता है। अगर यह मार्ग सुंदर और व्यवस्थित बनेगा तो बाहर से आने वालों पर भी शहर का अच्छा प्रभाव पड़ेगा। वहीं, गांधी पार्क के पास रहने वाले यश गर्ग ने कहा कई सालों से शहर के सौंदर्यीकरण की बात होती रही, अब जाकर काम धरातल पर उतरने वाला है। यह बदलाव पूरे शहर के लिए खुशी की बात है।

कई और विकास कार्य भी जल्द शुरू: नगर परिषद नूंह इस समय एक साथ कई परियोजनाओं पर काम कर रही है। इनमें आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स युवाओं के लिए बनेगा। जिसमें इनडोर–आउटडोर खेल सुविधाएं होंगी। इसकी शहर में बहुत जरूरत महसूस की जा रही थी। इसी प्रकार विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए शांत व आधुनिक अध्ययन स्थल के नई लाइब्रेरी भी बनेगी। जो लाइब्रेरी है उसमें किताब बहुत कम व माहौल बेहतर नहीं है। यह पुरानी है। अब नई बनाई जाएगी।

नप का नया कार्यालय भवन: बेहतर प्रशासनिक सुविधाओं के साथ नागरिकों के लिए सुविधाजनक परिसर भी यहां तैयार किया जाएगा। शहर में सड़क, नालों और स्ट्रीटलाइटों के सुधार से जुड़े अन्य विकास कार्य भी चल रहे हैं।अधिकारियों का कहना है कि ये सभी प्रोजेक्ट अंतिम चरण में हैं और मंजूरी मिलते ही शहर के अनेक इलाकों में निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे।

नूंह को मिलेगी नई पहचान:
स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी मानते हैं कि सेंट्रल वर्ज बनने से नूंह शहर की छवि बदलेगी, मुख्य मार्ग आकर्षक बनेगा और यहां आने वाले लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। नूंह को मॉडल टाउन की ओर ले जाने का यह पहला बड़ा कदम माना जा रहा है।

नूंह की जनता अब इन परियोजनाओं के जल्द धरातल पर उतरने का इंतजार कर रही है, ताकि शहर की तस्वीर बदले और विकास की गति तेज हो। हम लगातार कोशिश में हैं। जल्द नूंह बदला नजर आएगा। -संजय मनोचा, चेयरमैन नप नूंह।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article