{"_id":"68a050753827c5307c0aa4be","slug":"fire-broke-out-at-two-places-in-gurugram-on-saturday-2025-08-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram Fire: पेंट गोदाम में और एचसीजी पाइप लाइन से गैस लीक होने से लगी आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram Fire: पेंट गोदाम में और एचसीजी पाइप लाइन से गैस लीक होने से लगी आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 16 Aug 2025 03:03 PM IST
सार
गुरुग्राम में दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटना सामने आई हैं। दोनों स्थानों पर आग की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई और आगम पर काबू पाया गया।
विज्ञापन
Gurugram Fire
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शनिवार को दो स्थानों पर आग लगने अफरा-तफरी मच गई। पहली घटना में अतुल कटारिया चौक के पास एयरफोर्स स्टेशन के एम्युनेशन डिपो से कुछ मीटर दूर एक पेंट गोदाम में आग लग गई। वहीं, मानेसर क्षेत्र में एचसीजी पाइप लाइन से गैस लीक होने आग की लपटें उठने लगी थी। दोनों स्थानों पर आग की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई और आगम पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि दोनों घटनाओं में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। हालांकि पेंट गोदाम में रखा काफी सामान जलने से नुकसान हुआ है।
Trending Videos
शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे भीमनगर फायर स्टेशन को सूचना मिली थी कि एयरफोर्स के एम्युनेशन डिपो के 900 मीटर दायरे में बसी शीतला कॉलोनी स्थित एक पेंट गोदाम में आग गल गई। यहां सारा ज्वलनशील कैमिकल रखा हुआ है। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आसपास के क्षेत्र में धुआं व आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। दमकल विभाग की टीमों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर अधिकारियों के अनुसार यहां सैकड़ों कैमिकल के ड्रम रखे हुए थे जिनके कारण आग तेजी से फैली, हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भीमनगर फायर स्टेशन के अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि पेंट गोदाम में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। जांच के बाद पता लग पाएगा कि आखिर गोदाम में आग किस तरह से लगी। पेंट गोदाम में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है।
वहीं, दूसरी घटना मानेसर के आईएमटी सेक्टर-8 में हुई। वीवीडीएन कंपनी के पास से गुजर रही एचसीजी की पाइप लाइन से गैस लीक होने से आग लगी गई। पाइप लाइन लीक होने से आग लगने की सूचना मिलते ही मानेसर फायर विभाग की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। वहीं, एचसीजी के कार्यालय को लीकेज होने की सूचना देकर गैस आपूर्ति काे बंद कराया गया। ताकि आग पर काबू पाया जा सके।
मानेसर फायर स्टेशन से ललित कुमार ने बताया कि एचसीजी की पाइप लीक होने से आग लग गई थी। समय रहते गैस आपूर्ति बंद करने से बड़ा हादसा होने से बच गया। एचसीजी की विशेषज्ञ टीम पाइप लाइन की लीकेज को बंद करने में जुटी है।