Gurugram Fire: झुग्गियों और कबाड़ में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल की 10 गाड़ियों ने तीन घंटे में पाया काबू
झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिलते ही 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की काम शुरु किया गया। लगभग तीन घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

विस्तार
गुरुग्राम के सेक्टर-102 स्थित झुग्गियों व कबाड़ में बुधवार की सुबह लगभग 3.30 बजे आग लगने से हड़कंप मच गया। झुग्गी में आग लगने की जानकारी होते ही लोगों ने शोर मचाकर अन्य झुग्गियों में सो रहे परिवारों को जगा दिया। ऐसे में आग फैलने से पहले ही सभी झग्गियों से लोग बाहर आ गए। हालांकि, लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते लगभग 50 झुग्गियां जल गईं।

झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिलते ही 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की काम शुरु किया गया। लगभग तीन घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। भीमनगर फायर स्टेशन से तीन दमकल गाड़ियां, सेक्टर-37 से तीन गाड़ियां, सेक्टर-29 फायर स्टेशन से दो गाड़ियां, मानेसर फायर स्टेशन से एक गाड़ी और पटौदी फायर स्टेशन से एक गाड़ी आग बुझाने के लिए भेजी गई।
झुग्गियों में आग लगने की समय पर जानकारी मिलते ही परिवारों के सदस्य बाहर आ गए थे। ऐसे में किसी भी व्यक्ति झुलसा या घायल नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने से झुग्गियों में रखा सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गया। इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों के पास पहनने के लिए कपड़े भी नहीं बचे हैं। जिन परिवारों की झुग्गियां जली हैं, वे परिवार बुधवार की दोपहर के समय पेड़ के छांव व टीन शेड के नीचे बैठकर जली हुई झुग्गी व सामान को एकटक देख रहे थे। वहीं, कुछ लोगों ने झुग्गियों की राख को टटोलकर देखा कि काम की कोई वस्तु बची हुई हो।
अब इन लोगों के सामने पेट भरने के लिए खाना और पहनने के लिए कपड़े नहीं होने की समस्या आ गई है। कई परिवारों की जमापूंजी भी झग्गी व सामान के साथ जलकर राख हो गई क्योंकि जान बचाने के लिए वे झुग्गी से जमापूंजी नहीं निकाल सके।
पीड़ित लोगों ने क्या कहा
नोयमूद्दीन ने बताया कि झुग्गियों में आगजनी होने के बाद काफी परिवारों के पास न तो खाने के लिए सामान बचा है और न ही जमापूंजी है। प्रशासन की ओर से भी पीड़ितों के लिए कोई मदद नहीं की गई है। ऐसे में अन्य लोगों से उधार लेकर ही खाने की व्यवस्था करनी पड़ेगी।
कासिम अली ने बताया कि उनके साथ ही अन्य लोगों की झुग्गियों में सारा सामान जल गया। लोगों के पास अब पेट भरने के लिए खाना और पहनने के लिए कपड़े भी नहीं बचे। सुबह से कुछ खाना भी नहीं खाया है। प्रशासन को पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए।
भीमनगर फायर स्टेशन के अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि बुधवार की सुबह 3.50 बजे झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। ज्यादा आग होने के कारण सेक्टर-37, सेक्टर-29, मानेसर व पटौदी फायर स्टेशन से सात दमकल गाड़ियां मंगवाई गईं। झुग्गियों में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।