{"_id":"6974c34ac03e4a03fc0f94bd","slug":"girder-laying-work-begins-on-the-flyover-being-constructed-along-the-dwarka-expressway-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78008-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ बन रहे फ्लाईओवर पर गर्डर रखने का काम शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ बन रहे फ्लाईओवर पर गर्डर रखने का काम शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
वाहन चालक सीधे पहुंच सकेंगे गुरुग्राम-रेवाड़ी हाईवे, लोगों को मिलेगी राहत
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेसवे और गुरुग्राम-रेवाड़ी हाईवे को जोड़ने वाले 188 मीटर लंबे फ्लाईओवर पर अब गर्डर रखने का काम शुरू हो गया है। इसके बन जाने से वाहन चालक द्वारका एक्सप्रेसवे से सीधे गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे पर जा सकेंगे। इससे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वाहनों को दबाव कम होगा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से द्वारका एक्सप्रेसवे और गुरुग्राम-रेवाड़ी हाईवे को जोड़ने के लिए फ्लाईओवर/एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। पिलर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब गर्डर रखे जा रहे हैं। एनएचएआई इस कार्य को जल्द पूरा करने की योजना रखता है। दो लेन के फ्लाईओवर के बन जाने से दिल्ली से द्वारका एक्सप्रेसवे से होकर आने वाले वाहन चालक फ्लाईओवर से सीधे गुरुग्राम-रेवाड़ी हाईवे पर पहुंच जाएंगे।
परियोजना निदेशक योगेश तिलक ने बताया कि फ्लाईओवर बनाने से एक्सप्रेसवे और हाईवे के बीच यातायात सुगम होगा। उन्होंने बताया कि कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इससे फर्रुखनगर, पटौदी व रेवाड़ी के साथ कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेसवे और गुरुग्राम-रेवाड़ी हाईवे को जोड़ने वाले 188 मीटर लंबे फ्लाईओवर पर अब गर्डर रखने का काम शुरू हो गया है। इसके बन जाने से वाहन चालक द्वारका एक्सप्रेसवे से सीधे गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे पर जा सकेंगे। इससे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वाहनों को दबाव कम होगा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से द्वारका एक्सप्रेसवे और गुरुग्राम-रेवाड़ी हाईवे को जोड़ने के लिए फ्लाईओवर/एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। पिलर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब गर्डर रखे जा रहे हैं। एनएचएआई इस कार्य को जल्द पूरा करने की योजना रखता है। दो लेन के फ्लाईओवर के बन जाने से दिल्ली से द्वारका एक्सप्रेसवे से होकर आने वाले वाहन चालक फ्लाईओवर से सीधे गुरुग्राम-रेवाड़ी हाईवे पर पहुंच जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परियोजना निदेशक योगेश तिलक ने बताया कि फ्लाईओवर बनाने से एक्सप्रेसवे और हाईवे के बीच यातायात सुगम होगा। उन्होंने बताया कि कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इससे फर्रुखनगर, पटौदी व रेवाड़ी के साथ कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा।