{"_id":"682bcb92cb6bd4ab380c6f55","slug":"massive-fire-at-furniture-warehouse-in-gurugram-2025-05-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram Fire: देर रात फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण, मची अफरातफरी; दमकल की 20 गाड़ियां काबू पाने में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram Fire: देर रात फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण, मची अफरातफरी; दमकल की 20 गाड़ियां काबू पाने में जुटी
एएनआई, गुरुग्राम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 20 May 2025 05:53 AM IST
सार
अतुल कटारिया चौक स्थित कृष्णा फर्नीचर के गोदाम में आग देर रात करीब 12:40 बजे लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
विज्ञापन
Gurugram Fire
- फोटो : ani
विज्ञापन
विस्तार
गुरुग्राम के अतुल कटारिया चौक स्थित कृष्णा फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
Trending Videos
सिविल डिफेंस टीम के चीफ वार्डन मोहित शर्मा ने बताया, "आग देर रात करीब 12:40 बजे लगी। हमें इसकी सूचना देर रात करीब 12:44 बजे मिली। हमने सभी फायर स्टेशनों को अपनी गाड़ियां भेजने का निर्देश दिया। मौके पर करीब 20 फायर गाड़ियां मौजूद हैं। हमें अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। हमने एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया है। आग अभी कंट्रोल में है इसे बुझाने में अभी समय लगेगा। इस आग को हम और न फैलने दें इसकी हम कोशिश कर रहे हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, फायर ऑफिसर नरेंद्र यादव ने कहा, "हमें भीमनगर फायर स्टेशन पर सूचना मिली कि अतुल कटारिया चौक पर कृष्णा फर्नीचर में आग लग गई है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। 18-20 दमकल गाड़ियां यहां मौजूद हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।"