{"_id":"68f059f2a7d2c3b6a109770c","slug":"several-people-injured-as-a-truck-overturns-on-a-car-in-gurugram-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram: रोड़ी से भरा ट्रॉला कैब पर पलटा, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार; दबने से एक की मौत और दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram: रोड़ी से भरा ट्रॉला कैब पर पलटा, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार; दबने से एक की मौत और दो घायल
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 16 Oct 2025 11:39 AM IST
सार
यह कैब अर्टिगा गाड़ी विप्रो कंपनी की थी, जोकि बादशाहपुर-फरीदाबाद रोड पर आ रही थी। कैब में कंपनी की एक महिला कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड बैठा हुआ था। हादसे में कंडक्टर की साइड की तरफ बैठे सुरक्षा गार्ड नितिश कुमार की मौत हो गई। जबकि महिला महक और कैब चालक हुकुम सिंह घायल हैं।
विज्ञापन
रोड़ी से भरा ट्राला एक कार पर पलटा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुरुग्राम के सेक्टर-49/50 की रेडलाइट के पास रोड़ी से भरा ट्रॉला एक कार पर पलट गया। इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक व अन्य सवारी दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को रोड़ी के नीचे से बाहर निकाला। तीन घायलों को उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
Trending Videos
यह कैब अर्टिगा गाड़ी विप्रो कंपनी की थी, जोकि बादशाहपुर-फरीदाबाद रोड पर आ रही थी। कैब में कंपनी की एक महिला कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड बैठा हुआ था। हादसे में कंडक्टर की साइड की तरफ बैठे सुरक्षा गार्ड नितिश कुमार की मौत हो गई। जबकि महिला महक और कैब चालक हुकुम सिंह घायल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैब सेक्टर-65 की ओर से आ रही थी। वहीं, ट्रॉला वाटिका चौक की तरफ से आया था। कुशल साध चौक पर अचानक कैब आने पर ट्रॉला चालक ने ब्रेक लगाए तो उसका टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर वह कैब के ऊपर पलट गया। हादसे की जानकारी मिलते ही सेक्टर-50 थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और क्रेन मंगवाकर कैब के ऊपर से ट्राला को हटाया गया। ट्राला पलटने से कैब पूरी तरह टूट गई थी और उसमें बैठे तीन लोग अंदर ही फंसे हुए थे। उन्हें क्रेन से ही कैब की छत तोड़कर बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
सेक्टर-50 थाने के प्रभारी सुखबीर ने बताया कि कैब विप्रो कंपनी के स्टाफ को लेने जा रही थी। इसमें कंपनी कर्मी महक का पिकअप हो गया था। कैब को चालक हुक्म सिंह चला रहा था। चालक की बगल वाली सीट पर सिक्योरिटी गार्ड नीतीश बैठा था। जिस साइड सिक्योरिटी गार्ड बैठा था, उसी साइड कैब सबसे ज्यादा दबी थी। इससे गार्ड नीतीश की मौत हो गई। वहीं, महक और हुक्म सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। मामले की जांच की जा रही है।