{"_id":"68fd05066dd352cecf01eff6","slug":"stf-arrested-two-shooters-of-gangster-deepak-nandal-2025-10-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुरुग्राम: गैंगस्टर दीपक नांदल के दो शूटर गिरफ्तार, रोहित हत्याकांड और फाजिलपुरिया पर फायरिंग में थे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुरुग्राम: गैंगस्टर दीपक नांदल के दो शूटर गिरफ्तार, रोहित हत्याकांड और फाजिलपुरिया पर फायरिंग में थे शामिल
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 25 Oct 2025 11:21 PM IST
सार
एसटीएफ गुरुग्राम ने कार्रवाई करते हुए दीपक नांदल गैंग के नरेंद्र उर्फ बाबा और मोहित को गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने नरेंद्र उर्फ बाबा को 22 अक्तूबर को सोहना-फरीदाबाद रोड पर लाखूवास कट का पास से गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
एसटीएफ ने गैंगस्टर दीपक नांदल के दो शूटर किए गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स गुरुग्राम यूनिट ने गैंगस्टर दीपक नांदल गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। 18 सितंबर की रात को सेक्टर-45 स्थित एमएनआर बिल्डर के कार्यालय पर फायरिंग करने वालों में दोनों आरोपी शामिल थे। कार्यालय पर फायरिंग मामले में दीपक नांदल का नाम सामने आया था। इसके बाद से ही एसटीएफ दीपक नांदल गैंग के शूटरों की तलाश में थी।
Trending Videos
एसटीएफ गुरुग्राम ने कार्रवाई करते हुए दीपक नांदल गैंग के नरेंद्र उर्फ बाबा और मोहित को गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने नरेंद्र उर्फ बाबा को 22 अक्तूबर को सोहना-फरीदाबाद रोड पर लाखूवास कट का पास से गिरफ्तार किया। आरोपी से एक पिस्टल, दो कारतूस व एक बाइक बरामद की है। आरोपी की पहचान सोनीपत के कासंडी निवासी नरेंद्र उर्फ बाबा के रूप में हुई है, जोकि वर्तमान में रोहतक के सेक्टर-4 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता है। वहीं,शनिवार को एसटीएफ गुरुग्राम में एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहित उर्फ चिंटू को केएमपी पचगांव के पास से गिरफ्तार किया। मोहित उर्फ चिंटू रोहतक की जनता कॉलोनी का रहने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों बदमाशों पर गुरुग्राम में दीपक नांदल के कहने पर 04 अगस्त की रात को एसपीआर रोड पर दिल्ली निवासी प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन की गोलियों से भूनकर हत्या करने और गायक राहुल फाजिलपुरिया पर 14 जुलाई की रात को गोलियां चलाने का आरोप है। इस संबंध में पुलिस ने अलग-अलग केस दर्ज किए थे। साथ ही दीपक नांदल ने सोशल मीडिया पर इन वारदातों को लेकर जिम्मेवारी ली थी। 18 सितंबर की रात को सेक्टर-45 में एमएनआर बिल्डर के कार्यालय पर करीब 30 गोलियां चलाई थी। सोशल मीडिया पर दीपक नांदल ने इस वारदात की जिम्मेवारी लेने का दावा किया था। 19 सितंबर को सेक्टर 40 थाने में केस दर्ज किया गया था। एसटीएफ के अनुसार एमएनआर बिल्डर के कार्यालय पर फायरिंग करने के मामले में तीन शूटर अरुण, गोकुल व फौजी की तलाश जारी है। नरेंद्र उर्फ बाबा पर एक मामला दर्ज है और मोहित उर्फ चिंटू पर दो मामले दर्ज हैं।
हरियाणवी म्यूजिक प्रोड्यूसर व रैपर था दीपक नांदल
एसटीएफ ने बताया कि दीपक नांदल गैंगस्टर बनने से पहले हरियाणवी म्यूजिक प्रोड्यूसर और रैपर था। दीपक द्वारा बहुत सारे हरियाणवी गानों को प्रोड्यूस करने व रैप करने का काम किया था। दीपक नांदल अब भारत छोड़कर विदेश भाग चुका है और विदेश में बैठकर अपनी गैंग का संचालन कर रहा है।