{"_id":"694ae50b2e3ce573fb07b4ca","slug":"suffocating-air-added-to-the-woes-with-the-aqi-reaching-364-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-75239-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: दमघोंटू हवा ने बढ़ाई परेशानी, एक्यूआई 364 दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: दमघोंटू हवा ने बढ़ाई परेशानी, एक्यूआई 364 दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
तापमान गिरने और कोहरे के बीच लगातार हवा में प्रदूषण घुल रहा
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम और औद्योगिक नगरी मानेसर की हवा एक बार फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। तापमान गिरने और कोहरे के बीच लगातार हवा में प्रदूषण घुलता जा रहा है। लगातार बढ़ते प्रदूषण से शहर में हालात गंभीर बने हुए हैं। गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 364 दर्ज किया गया है।
हवा की गति बेहद कम होने से प्रदूषण के कण उपर नहीं उठ पा रहे हैं। इसकी वजह से सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायतें बढ़ रही हैं। चिकित्सकों के अनुसार बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों के लिए यह स्थिति सबसे ज्यादा खतरनाक है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार मंगलवार को गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 364 दर्ज किया गया और मानेसर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के मुताबिक हवा की गुणवत्ता का यह स्तर बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जाता है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में गुरुग्राम चौथा सबसे प्रदूषित शहर रहा।
शहर की सड़कों की खस्ताहाली भी हवा की सेहत को बिगाड़ रही है। जगह-जगह टूटी सड़कें और निर्माण कार्यों से उड़ती धूल हवा को जहरीली बना रही है। नगर निगम, जीएमडीए और एजेंसियों की तरफ से नियमित रूप से सड़कों पर पानी के छिड़काव को लेकर दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत में इसका असर नजर नहीं आ रहा है।
औद्योगिक क्षेत्र मानेसर में भी हवा फिर से जहरीली होने लग रही है। शिकोहपुर के सेक्टर-77 में कूड़े में आग की वजह से इलाके में हवा की गुणवत्ता खराब होने लग रही है। लगातार मिल रही शिकायतों के बावजूद भी प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर रही है। आग की घटनाओं के कारण लगातार शहर की हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की जा रही है।
प्रमुख शहरों का एक्यूआई
नोएडा- 426
दिल्ली-412
गाजियाबाद-392
गुरुग्राम-364
मानेसर-343
फरीदाबाद-239
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम और औद्योगिक नगरी मानेसर की हवा एक बार फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। तापमान गिरने और कोहरे के बीच लगातार हवा में प्रदूषण घुलता जा रहा है। लगातार बढ़ते प्रदूषण से शहर में हालात गंभीर बने हुए हैं। गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 364 दर्ज किया गया है।
हवा की गति बेहद कम होने से प्रदूषण के कण उपर नहीं उठ पा रहे हैं। इसकी वजह से सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायतें बढ़ रही हैं। चिकित्सकों के अनुसार बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों के लिए यह स्थिति सबसे ज्यादा खतरनाक है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार मंगलवार को गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 364 दर्ज किया गया और मानेसर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के मुताबिक हवा की गुणवत्ता का यह स्तर बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जाता है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में गुरुग्राम चौथा सबसे प्रदूषित शहर रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर की सड़कों की खस्ताहाली भी हवा की सेहत को बिगाड़ रही है। जगह-जगह टूटी सड़कें और निर्माण कार्यों से उड़ती धूल हवा को जहरीली बना रही है। नगर निगम, जीएमडीए और एजेंसियों की तरफ से नियमित रूप से सड़कों पर पानी के छिड़काव को लेकर दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत में इसका असर नजर नहीं आ रहा है।
औद्योगिक क्षेत्र मानेसर में भी हवा फिर से जहरीली होने लग रही है। शिकोहपुर के सेक्टर-77 में कूड़े में आग की वजह से इलाके में हवा की गुणवत्ता खराब होने लग रही है। लगातार मिल रही शिकायतों के बावजूद भी प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर रही है। आग की घटनाओं के कारण लगातार शहर की हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की जा रही है।
प्रमुख शहरों का एक्यूआई
नोएडा- 426
दिल्ली-412
गाजियाबाद-392
गुरुग्राम-364
मानेसर-343
फरीदाबाद-239