{"_id":"68c9b2f7e2bae8fa9a034165","slug":"supply-of-canal-water-reached-bamdauli-of-manesar-municipal-corporation-gurgaon-news-c-24-1-grg1016-67458-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: मानेसर नगर निगम के बामड़ौली में पहुंची नहरी पानी की सप्लाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: मानेसर नगर निगम के बामड़ौली में पहुंची नहरी पानी की सप्लाई
विज्ञापन

विज्ञापन
गांव की 2 हजार आबादी को इसका सीधा लाभ होगा
अमर उजाला ब्यूरो
मानेसर। नगर निगम क्षेत्र में नहरी पानी की सप्लाई शुरू हो चुकी है। मानेसर नगर निगम का गांव बामड़ौली पहला ऐसा गांव है, जहां नहरी पानी पहुंच गया है। यहां की करीब 2 हजार आबादी को इसका सीधा लाभ होगा। जल्द ही निगम क्षेत्र के अन्य गांवों में भी नहरी पानी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि अभी तक निगम क्षेत्र के गांवों में ट्यूबवेल से पीने के पानी की सप्लाई हो रही है। निगम के कई गांवों में आबादी बहुत ज्यादा है तो गर्मियों में पीने के पानी की कमी देखने को मिली थी। नगर निगम की ओर से सभी गांवों में पानी की पाइपलाइन डाल दी गई है। इन लाइनों में अभी ट्यूबवेल से पानी घरों तक पहुंच रहा है। नगर निगम मानेसर और जीएमडीए के अधिकारियों के तालमेल से निगम क्षेत्र में नहरी पानी सप्लाई की योजना को सिरे चढ़ाया गया है। गांव बामड़ौली से इस योजना की शुरुआत की गई है। जल्द ही निगम क्षेत्र के सभी गांवों में नहरी पानी की सप्लाई कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गांव बामड़ौली में निगम ने 300 किलो लीटर क्षमता वाला अंडर ग्राउंड टैंक, बूस्टिंग स्टेशन बनाया है जिस पर अनुमानित ढाई करोड़ रुपये की लागत आई। इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्थित एलान माॅल से गांव तक करीब डेढ़ किमी लंबी पानी की लाइन डाली गई है। इस पर भी लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत आई है। गांव बामड़ौली के करीब 2 हजार लोगों को नहरी पानी का सीधा लाभ मिलेगा।
यह हमारे गांव के लिए सौभाग्य की बात है कि पूरे निगम क्षेत्र में नहरी पानी की सप्लाई हमारे गांव में हुई है। अब पानी की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी।
- रविंद्र यादव, निवासी बामड़ौली
पीने के पानी की सप्लाई पहले ट्यूबवेल से होती थी। गर्मियों में पानी की पूर्ति नहीं हो पाती थी। अब गांव में ही बूस्टिंग स्टेशन बनने से गांव में पानी की किल्लत नहीं होगी।
- प्रवीन यादव, निवासी बामड़ौली

Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
मानेसर। नगर निगम क्षेत्र में नहरी पानी की सप्लाई शुरू हो चुकी है। मानेसर नगर निगम का गांव बामड़ौली पहला ऐसा गांव है, जहां नहरी पानी पहुंच गया है। यहां की करीब 2 हजार आबादी को इसका सीधा लाभ होगा। जल्द ही निगम क्षेत्र के अन्य गांवों में भी नहरी पानी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि अभी तक निगम क्षेत्र के गांवों में ट्यूबवेल से पीने के पानी की सप्लाई हो रही है। निगम के कई गांवों में आबादी बहुत ज्यादा है तो गर्मियों में पीने के पानी की कमी देखने को मिली थी। नगर निगम की ओर से सभी गांवों में पानी की पाइपलाइन डाल दी गई है। इन लाइनों में अभी ट्यूबवेल से पानी घरों तक पहुंच रहा है। नगर निगम मानेसर और जीएमडीए के अधिकारियों के तालमेल से निगम क्षेत्र में नहरी पानी सप्लाई की योजना को सिरे चढ़ाया गया है। गांव बामड़ौली से इस योजना की शुरुआत की गई है। जल्द ही निगम क्षेत्र के सभी गांवों में नहरी पानी की सप्लाई कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गांव बामड़ौली में निगम ने 300 किलो लीटर क्षमता वाला अंडर ग्राउंड टैंक, बूस्टिंग स्टेशन बनाया है जिस पर अनुमानित ढाई करोड़ रुपये की लागत आई। इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्थित एलान माॅल से गांव तक करीब डेढ़ किमी लंबी पानी की लाइन डाली गई है। इस पर भी लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत आई है। गांव बामड़ौली के करीब 2 हजार लोगों को नहरी पानी का सीधा लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह हमारे गांव के लिए सौभाग्य की बात है कि पूरे निगम क्षेत्र में नहरी पानी की सप्लाई हमारे गांव में हुई है। अब पानी की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी।
- रविंद्र यादव, निवासी बामड़ौली
पीने के पानी की सप्लाई पहले ट्यूबवेल से होती थी। गर्मियों में पानी की पूर्ति नहीं हो पाती थी। अब गांव में ही बूस्टिंग स्टेशन बनने से गांव में पानी की किल्लत नहीं होगी।
- प्रवीन यादव, निवासी बामड़ौली