{"_id":"68c9b2e004518f38c8078484","slug":"the-enthusiasm-of-ramlila-in-the-children-of-new-town-heights-gurgaon-news-c-24-1-grg1016-67459-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: न्यू टाउन हाइट्स के बच्चों में रामलीला का जोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: न्यू टाउन हाइट्स के बच्चों में रामलीला का जोश
विज्ञापन

विज्ञापन
सेक्टर 90 स्थित डीएलएफ न्यू टाउन हाइ्टस में 27 से दो अक्तूबर तक होगा मंचन
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। न्यू गुरुग्राम में सेक्टर 90 स्थित डीएलएफ न्यू टाउन हाइट्स सोसाइटी के लोग इन दिनों रामलीला की रिहर्सल में जुटे हैं। इस सोसाइटी में रामलीला 27 सितंबर से दो अक्तूबर तक होगी। सोसाइटी में छठी बार रामलीला होगी। इसमें सोसाइटी 100 से ज्यादा लोग जुड़े हैं, मगर बच्चों में रामलीला को लेकर ज्यादा ही जोश है।
सोसाइटी के निवासी अनुज गुप्ता ने बताया आस-पास की किसी और सोसाइटी में रामलीला नहीं होने के कारण यहां दर्शक काफी संख्या में आते हैं। शाम सात बजे से सोसाइटी के गार्डन में रामलीला का मंच सज जाएगा। रोजाना रिहर्सल चल रही है। इसमें मंच सज्जा से लेकर कास्टयूम तक सारी जिम्मेदारी सोसाइटी की कल्चरल टीम ने उठाई है। 27 सितंबर की शाम उद्धाटन के साथ विष्णु लोक से लेकर ताड़का वध और अहिल्या उद्धार तक का मंचन किया जाएगा। दूसरे दिन दशरथ की मृत्यु तक का मंचन किया जाएगा। दो अक्तूबर को राम रावण युद्ध और दशहरा होगा।
महिलाएं ही निभाएंगी महिला पात्रों की भूमिका
सोसाइटी की रामलीला में शहर की अन्य रामलीलाओं की तरह पुरुष महिलाओं की भूमिका नहीं निभाएंगे। रामलीला के मुख्य पात्रों में राम की भूमिका में नवीन जोरा, लक्ष्मण -दीपांशु रावत, भरत -अभिषेक, शत्रुघ्न -युवराज, सीता- ऋतु कादियान, दशरथ- पवन जिंदल, कौशल्या- मणि जैन, सुमित्रा- समीक्षा, कैकयी - परिणीता, जनक- पंकज गर्ग, सुनयना - अनूपा, हनुमान- रजत माथुर, रावण - रवि, शूर्पनखा- गीतिका,केवट - समीर मिश्रा, केवटिया- गुंजन, त्रिजटा- नीटू माहेश्वरी, कुंभकर्ण - प्रशांत लक्ष्मी- दिव्या कौशिक, विभीषण - शरद, परशुराम- मैथ्यू, मेघनाद- कृष्ण, मंथरा- सुविधा, मंदोदरी- आरती, सु्ग्रीव - राहुल, बाली- सचिन, अंगद- गौरव आदि मुख्य भूमिकाओं में होंगे।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। न्यू गुरुग्राम में सेक्टर 90 स्थित डीएलएफ न्यू टाउन हाइट्स सोसाइटी के लोग इन दिनों रामलीला की रिहर्सल में जुटे हैं। इस सोसाइटी में रामलीला 27 सितंबर से दो अक्तूबर तक होगी। सोसाइटी में छठी बार रामलीला होगी। इसमें सोसाइटी 100 से ज्यादा लोग जुड़े हैं, मगर बच्चों में रामलीला को लेकर ज्यादा ही जोश है।
सोसाइटी के निवासी अनुज गुप्ता ने बताया आस-पास की किसी और सोसाइटी में रामलीला नहीं होने के कारण यहां दर्शक काफी संख्या में आते हैं। शाम सात बजे से सोसाइटी के गार्डन में रामलीला का मंच सज जाएगा। रोजाना रिहर्सल चल रही है। इसमें मंच सज्जा से लेकर कास्टयूम तक सारी जिम्मेदारी सोसाइटी की कल्चरल टीम ने उठाई है। 27 सितंबर की शाम उद्धाटन के साथ विष्णु लोक से लेकर ताड़का वध और अहिल्या उद्धार तक का मंचन किया जाएगा। दूसरे दिन दशरथ की मृत्यु तक का मंचन किया जाएगा। दो अक्तूबर को राम रावण युद्ध और दशहरा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिलाएं ही निभाएंगी महिला पात्रों की भूमिका
सोसाइटी की रामलीला में शहर की अन्य रामलीलाओं की तरह पुरुष महिलाओं की भूमिका नहीं निभाएंगे। रामलीला के मुख्य पात्रों में राम की भूमिका में नवीन जोरा, लक्ष्मण -दीपांशु रावत, भरत -अभिषेक, शत्रुघ्न -युवराज, सीता- ऋतु कादियान, दशरथ- पवन जिंदल, कौशल्या- मणि जैन, सुमित्रा- समीक्षा, कैकयी - परिणीता, जनक- पंकज गर्ग, सुनयना - अनूपा, हनुमान- रजत माथुर, रावण - रवि, शूर्पनखा- गीतिका,केवट - समीर मिश्रा, केवटिया- गुंजन, त्रिजटा- नीटू माहेश्वरी, कुंभकर्ण - प्रशांत लक्ष्मी- दिव्या कौशिक, विभीषण - शरद, परशुराम- मैथ्यू, मेघनाद- कृष्ण, मंथरा- सुविधा, मंदोदरी- आरती, सु्ग्रीव - राहुल, बाली- सचिन, अंगद- गौरव आदि मुख्य भूमिकाओं में होंगे।