सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   The grand festival of Surya worship... Chhath Ghat will be built at more than 50 places in the district.

Gurugram News: सूर्योपासना का महापर्व... जिले में 50 से ज्यादा जगहों पर बनेंगे छठ घाट

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 22 Oct 2025 05:20 PM IST
विज्ञापन
The grand festival of Surya worship... Chhath Ghat will be built at more than 50 places in the district.
विज्ञापन
विधायक मुकेश शर्मा ने किया छठ घाट का भूमि पूजन, नहाय-खाय के साथ शुरू होगी छठ पूजा
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। जिले में सूर्योपासना का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जाएगा। 25 अक्तूबर को नहाय-खाय के साथ पर्व शुरू होगा। शहर में लगभग 50 जगहों पर छठ घाट बनाए जा रहे हैं, जिसमें डेढ़ लाख लोग हिस्सा लेंगे। श्री शीतला माता मंदिर की पार्किंग में विधायक मुकेश शर्मा ने छठ घाट निर्माण का भूमि पूजन किया है। 27 को अस्ताचलगामी और 28 अक्तूबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य के साथ यह पूजा संपन्न होगी।
इस साल नहीं मिली कोई सहायता
मैं एक दिन पहले शहर के छठ घाटों पर हर साल की तरह व्यवस्था के लिए निगमायुक्त से मिला था। उन्होंने कहा कि सफाई के अलावा निगम कोई और सुविधा नहीं उपलब्ध करा सकता है। निगमायुक्त द्वारा मना किए जाने पर मैंने प्रदेश के मंत्री राव नरबीर सिंह से बात की। उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया है। कल फिर निगमायुक्त से मिलूंगा। -सत्येंद्र सिंह, प्रवासी एकता मंच
विज्ञापन
विज्ञापन


दिवाली से एक हफ्ते पहले हमलोग नगर निगम के अधिकारियों से मिले थे। पिछले छह साल से नगर निगम दिवाली से पहले छठ घाट की खोदाई के लिए जेसीबी उपलब्ध करा देता था। सफाई कर दी जाती थी। पानी के लिए छठ के दो दिन पहले पूछ लिया जाता था। इस साल अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है। - राजेश पटेल, राजेंद्रा पार्क, छठ पूजा समिति

इस बार भी शीतला माता पार्किंग में छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। जब से शीतला माता मंदिर बंद हुआ है, पार्किंग स्थल में ही छठ पूजा की जा रही है। पूर्वाचल प्रतिनिधि पूरी तैयारी में है ताकि व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो। यहां शाम के वक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन भी होंगे। - संत कुमार, पाटलीपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति

चार साल पहले सूरत नगर में एक पुराने तालाब को रिवाइव कर पक्का बना दिया गया है। इस छठ घाट के साथ भगवान सूर्य का एक मंदिर भी बनाया गया है। अभी सब मिलकर इस तालाब की सफाई में जुटे हैं। सूरत नगर फेज वन, टू, राजेंद्रा पार्क, टेकचंद नगर, धनवापुर आदि जगहों व्रती यहां आकर अर्घ्य देंगे। - डाॅ. एचएल मंडल, सूरत नगर छठ पूजा समिति

पिछले 15 सालों से हम लोग कन्हई में पांच अस्थायी तालाब बनाकर छठ पूजा का आयोजित करते हैं। सेक्टर-45, 44, 43, सुशांत लोक वन आदि के काफी संख्या में व्रती इस आयोजन में हिस्सा लेंगे। प्रिया सेठ और चंदन त्रिवेदी छठ के मौके पर यहां सांस्कृ़तिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। - दीपक वर्मा, छठ पूजा समिति सेक्टर 45

मोहनकुंड राधा कृष्ण मंदिर में छठ घाट के निर्माण और साफ सफाई का काम चल रहा है। साउथ सिटी, सेक्टर-40, 31, 30 आदि से लोग यहां अर्घ्य देने आएंगे। संगठन के सदस्य ओपी सिंह, दिलीप सिंह, मुकेश कुमार, रमा शंकर सिंह, मनोहर और दिलीप आदि इस कार्य में लगे हैं। - केके सिंह, संपूर्ण पूर्वांचल महासंघ


------------------------------------------------
इन जगहों पर बन रहे हैं छठ घाट
शीतला माता मंदिर पार्किंग, सेक्टर-45 कन्हई, गुड़गांव गांव, मोहनकुंड राधा कृष्ण मंदिर साउथ सिटी वन, सूरत नगर फेज टू छठ घाट तालाब, शक्ति पार्क, सेक्टर-10, खांडसा, सेक्टर-37, सेक्टर-पांच तिकोना पार्क वाटर पंप के पास, रेलवे स्टेशन सब्जी मंडी के पास, पंजीरी प्लांट, राजेंद्र पार्क, मारूति कुंज, मनकामेश्वर मंदिर, देवी लाल नगर, बसई तालाब, सेक्टर-69ए ट्यूलिप वॉयलेट स्वीमिंग पुल, सन सिटी एवेन्यू सेक्टर-102, सेक्टर-82 विपुल लावण्या, स्वीमिंग पुल, सेक्टर-79 मैपस्को माउंटविले स्वीमिंग पुल
-----------------------------------
छठ पूजा पर संचालित की जाएंगी अतिरिक्त रोडवेज की बसें

गुरुग्राम। छठ पूजा पर अपने घरों पर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गुरुग्राम बस अड्डा से अतिरिक्त रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। गुरुग्राम डिपो प्रबंधन की ओर से रूटों पर अतिरिक्त बसें भेजने को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। यह रोडवेज बसें उन्हीं रूटों पर भेजी जाएंगी, जोकि पहले से ही संचालित हैं। गुरुग्राम डिपो प्रबंधन की ओर से यात्रियों की मांग पर उत्तर प्रदेश में पहले से संचालित रूटों पर अतिरिक्त रोडवेज बसें भेजने की योजना है। इनमें आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, लखनऊ रूट पर रोडवेज बसों के चलाने के परमिट हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए गुरुग्राम बस अड्डा से उत्तर प्रदेश के इन चारों रूटों पर अतिरिक्त बसें मिल सकेंगी। गुरुग्राम डिपाे से ड्यूटी निरीक्षक (डीआई) दुलीचंद ने बताया कि छठ पूजा पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की योजना है। नए रूट पर रोडवेज बसें नहीं चलाई जाएंगी। यात्रियों की मांग पर पहले से संचालित रूटों पर ही रोडवेज बसों को भेजा जाएगा। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed