{"_id":"69760d09b78c951460091a5a","slug":"the-woman-accused-of-murdering-her-husband-was-sent-to-jail-after-her-remand-was-completed-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78065-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: पति की हत्या मामले में आरोपी महिला का रिमांड पूरा होने पर भेजा जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: पति की हत्या मामले में आरोपी महिला का रिमांड पूरा होने पर भेजा जेल
विज्ञापन
विज्ञापन
नशे में गिरते पति को संभालते हुए सीने में चाकू लगने से हुई थी मौत
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। भारतीय नौसेना के सेवानिवृत जवान सुनील के सीने में चाकू लगने से मौत मामले में आरोपी पत्नी को रिमांड पूरा होने के बाद न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है। खेड़कीदौला थाना के अंतर्गत नखडोला गांव में 18 जनवरी को हुई घटना में 21 जनवरी को पोस्टमार्टम की जांच रिपोर्ट आने के बाद सुनील की पत्नी को गिरफ्तार किया गया था। 22 जनवरी को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड लिया था।
मृतक सुनील के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने मृतक सुनील की पत्नी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 105 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। रिमांड के दौरान आरोपी ममता (43) ने पुलिस को बताया कि 18 जनवरी को उसका पति सुनील शराब के नशे घर आया था। उस समय वह सब्जी काट रही थी। पति सुनील को गिरते हुए देखकर ममता उसे संभालने के लिए दौड़ी तो उसके हाथ में पकड़े चाकू से सुनील के सीने में चोट लग गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
खेड़कीदौला थाना की पुलिस की जांच व परिवार वालों के बयान में सामने आया कि शराब पीने को लेकर सुनील (मृतक) व उसकी पत्नी के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था। पत्नी ममता अपने पति सुनील को शराब न पीने के लिए टोकती रहती थी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
आरोपी महिला ममता का रिमांड पूरा होने के बाद दो दिन पहले भोंडसी जेल भेजा जा चुका है। मामले में जल्द ही चार्जशीट पेश की जाएगी। सुनील की मौत मामले की अन्य बिंदुओं से भी छानबीन की जा रही है। -रणजीत, एसआई, जांच अधिकारी
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। भारतीय नौसेना के सेवानिवृत जवान सुनील के सीने में चाकू लगने से मौत मामले में आरोपी पत्नी को रिमांड पूरा होने के बाद न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है। खेड़कीदौला थाना के अंतर्गत नखडोला गांव में 18 जनवरी को हुई घटना में 21 जनवरी को पोस्टमार्टम की जांच रिपोर्ट आने के बाद सुनील की पत्नी को गिरफ्तार किया गया था। 22 जनवरी को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड लिया था।
मृतक सुनील के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने मृतक सुनील की पत्नी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 105 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। रिमांड के दौरान आरोपी ममता (43) ने पुलिस को बताया कि 18 जनवरी को उसका पति सुनील शराब के नशे घर आया था। उस समय वह सब्जी काट रही थी। पति सुनील को गिरते हुए देखकर ममता उसे संभालने के लिए दौड़ी तो उसके हाथ में पकड़े चाकू से सुनील के सीने में चोट लग गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेड़कीदौला थाना की पुलिस की जांच व परिवार वालों के बयान में सामने आया कि शराब पीने को लेकर सुनील (मृतक) व उसकी पत्नी के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था। पत्नी ममता अपने पति सुनील को शराब न पीने के लिए टोकती रहती थी।
आरोपी महिला ममता का रिमांड पूरा होने के बाद दो दिन पहले भोंडसी जेल भेजा जा चुका है। मामले में जल्द ही चार्जशीट पेश की जाएगी। सुनील की मौत मामले की अन्य बिंदुओं से भी छानबीन की जा रही है। -रणजीत, एसआई, जांच अधिकारी