{"_id":"688b32ba1171a35d3906b4d6","slug":"three-men-beat-up-a-delivery-boy-at-a-flipkart-store-2025-07-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुरुग्राम: फ्लिपकार्ट स्टोर में तीन युवकों ने की डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट, सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई वारदात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुरुग्राम: फ्लिपकार्ट स्टोर में तीन युवकों ने की डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट, सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई वारदात
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 31 Jul 2025 02:39 PM IST
विज्ञापन
डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
गुरुग्राम के सेक्टर-4 स्थित फ्लिपकार्ट स्टोर में बीते बुधवार की रात करीब 8.30 बजे तीन युवकों ने डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट की है। मारपीट की वारदात फ्लिपकार्ट स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। हालांकि, पीड़ित युवक की ओर से अभी पुलिस को शिकायत नहीं दी है। पुलिस वायरल फुटेज के आधार पर पीड़ित से संपर्क करके मामले की जानकारी लेने की बात कह रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करने वाला डिलीवरी बॉय अपनी ड्यूटी से रात करीब 8.30 बजे स्टोर पर आया था। इसी दौरान तीन युवक स्टोर में घुसे। इनमें से एक युवक ने आते ही मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद वह उसे बाहर की तरफ ले जाने लगा। मारपीट करने वाले युवक के साथ उसके दो साथियों ने भी डिलीवरी बॉय को पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित डिलीवरी बॉय की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि पानी की छींटे गिरने का विरोध करने पर युवकों ने डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट की थी। इस मारपीट में डिलीवरी बॉय को मामूली चोटें आईं हैं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। सेक्टर-9 के थाना प्रभारी कुलदीप का कहना है कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की जाएगी।