{"_id":"685f8f99750ad4cfda074d0f","slug":"woman-arrested-for-robbing-cab-driver-after-holding-him-hostage-2025-06-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"पकड़ी गई शातिर महिला: अपने साथी के साथ मिलकर कैब चालक को बना लिया था बंधक, मारपीट कर की थी लूटपाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पकड़ी गई शातिर महिला: अपने साथी के साथ मिलकर कैब चालक को बना लिया था बंधक, मारपीट कर की थी लूटपाट
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 28 Jun 2025 12:15 PM IST
सार
गिरफ्तार हुई महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के देवनागला गांव निवासी प्रिया के रूप में हुई है।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
20 दिन पहले टैक्सी चालक को बंधक बनाकर लूटने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुई महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के देवनागला गांव निवासी प्रिया के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला के साथी पुनीत को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था। पीड़ित की शिकायत पर बादशाहपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
Trending Videos
13 जून को टैक्सी चालक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह छह जून को दिल्ली के कनॉट प्लेस में सवारी के इंतजार में थे। उसी दौरान दो लड़के और एक लड़की उनके पास आए और गुरुग्राम के सेक्टर-69 में जाने के लिए कहने लगे। उनका आरोप है कि बेगमपुर खटोला के पास पहुंचे तो लड़कों ने रुपये देने के नाम पर उनका मोबाइल ले लिया था। इसके बाद उनके साथ मारपीट करते हुए गाड़ी की पिछली सीट पर डाल दिया। इसके बाद उनके मोबाइल का पिन नंबर लेकर 95 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद वह उनकी गाड़ी लेकर घुमाते रहे। आरोप है कि उसके बाद लड़कों ने महिला के साथ खड़ा करके धमकी देते हुए वीडियो बनाया कि पुलिस को शिकायत दी तो छेड़छाड़ के मामले में फंसा देंगे। इसके बाद पीड़ित को एरोसिटी के पास छोड़ दिया। अपराध शाखा सोहना इंचार्ज उपनिरीक्षक ने महिला को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पुनीत से पुलिस ने 10 हजार रुपये और वारदात में इस्तेमाल किया गया मोबाइल बरामद किया था।