{"_id":"6890f7634f53cb472b0ac604","slug":"youth-was-shot-dead-police-took-the-body-in-custody-2025-08-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया गुरुग्राम: 10 गोलियां मारकर युवक की हत्या, नहीं हुई पहचान; जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया गुरुग्राम: 10 गोलियां मारकर युवक की हत्या, नहीं हुई पहचान; जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 04 Aug 2025 11:39 PM IST
सार
गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर सोमवार की रात करीब 8.30 बजे दिल्ली के एक युवक की लगभग 10 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वह सेक्टर 77 में एक शराब ठेके के पास कार से पहुंचा हुआ था।
विज्ञापन
Gurugram Crime
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुरुग्राम के खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भूनकर एक युवक की हत्या कर दी है। अभी मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। गोलियां मारकर युवक की हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही खेड़कीदौला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर सोमवार की रात करीब 8.30 बजे दिल्ली के एक युवक की लगभग 10 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वह सेक्टर 77 में एक शराब ठेके के पास फ्रोंक्स कार से पहुंचा हुआ था। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोलियां बरसाई। मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटनास्थल पर दिल्ली नंबर की एक कार मिली है। कार मालिक से संपर्क करने पर पता चला कि उसने किसी जानकार को अपनी कार दी हुई थी। कार मालिक को भी पता नहीं है कि जिस व्यक्ति को गोली मारी गई हैं, वह कौन है। कार मालिक ने पुलिस को मंगलवार की सुबह आकर मृतक की पहचान करने की बात कही है।
मानेसर के एसीपी वीरेंद्र सैनी ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है। अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी है। मामले में मंगलवार को जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा।