Puja Khedkar: दिल्ली कोर्ट में ट्रेनी आईएएस पूजा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई, अधिवक्ता ने दलीलें पेश कीं
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में ट्रेनी आईएएस पूजा खेड़कर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही है। उनकी ओर से अधिवक्ता बीना माधवन ने दलीलें पेश कीं।
विस्तार
प्रोबेशनरी आइएएस पूजा खेडखर की अग्रिम जमानत की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया। कोर्ट कल खेडखर की अग्रिम जमानत पर फैसला सुनाएगी। यूपीएससी
और दिल्ली पुलिस ने खेडखर की अर्जी का विरोध किया। पुलिस ने कहा अगर पूजा को अग्रिम जमानत दी गई तो वह जांच में सहयोग नहीं करेगी।
Delhi's Patiala House Court resumes hearing in anticipatory bail plea of Trainee IAS Puja Khedkar.
— ANI (@ANI) July 31, 2024
She faces an FIR for allegedly "faking her identity to fraudulently avail attempts beyond the permissible limit" in the civil services examination.
Advocate Bina Madhvan making…