सब्सक्राइब करें

क्यों पत्नी और पांच साल की बच्ची के साथ चौथी मंजिल से कूद गया पति? ये हैं तीन वजह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Prachi Priyam Updated Fri, 26 Jul 2019 06:03 PM IST
विज्ञापन
Man with burden of loan tries to commit suicide along with daughter and wife
मृतक सुरेश और उसका मकान(फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला

कर्ज और आर्थिक दबाव से परेशान इंसान कब क्या कर ले, कोई नहीं जानता। इसी कर्ज ने रविवार को शाहदरा में रहने वाले एक हंसते खेलते परिवार को तबाह कर दिया। जगतपुरी इलाके में पत्नी और पांच साल की प्यारी सी बच्ची के साथ रहने वाले सुरेश ने कर्ज के बोझ से तंग आकर ऐसा कदम उठा लिया कि देखने-सुनने वाले अवाक रह गए।



किसी को नहीं पता था कि दिन में पत्नी और बच्ची को हंसी खुशी घुमा रहे सुरेश के दिमाग में इतनी भयावह साजिश चल रही है। देर रात उसने अपनी योजना को अंजाम दिया और पत्नी और बच्ची समेत चौथी मंजिल से कूद गया। सुरेश मौत के मुंह में चला गया, लेकिन किस्मत ने मंजीत और तान्या का साथ दिया और उनकी जिंदगी बच गई। जिस समय उन्होंने तान्या को गोद में लेकर चौथी मंजिल से छलांग लगाई, उस समय वह सो रही थी।


 

Trending Videos
Man with burden of loan tries to commit suicide along with daughter and wife
सुरेश का घर - फोटो : Amar Ujala

सुरेश पहले नीचे गिरा, उसके ऊपर तान्या गिरी, इसी वजह से तान्या की जान तो बच गई लेकिन उसकी दोनों टांगें टूट गई। शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें लगी हैं। वहीं मंजीत की किस्मत ने साथ दिया। मंजीत ने जैसे ही छलांग लगाई, वह गली में लगे बिजली के तारों में उलझती हुई नीचे गिरी। हालांकि उसकी पसलियां टूटने के अलावा सिर में गंभीर चोट लगी है। 

लेकिन सोचने वाली बात यह है कि आखिर सुरेश किन कारणों से परेशान था, जिसके दबाव में आकर उसने इतना भयावह कदम उठा लिया। आसपास के लोगों व परिवार वालों से बात करने पर कई पहलू सामने आए। 

 


 

विज्ञापन
विज्ञापन

ये थीं ऐसे भयावह फैसले के पीछे की तीन वजहें

Man with burden of loan tries to commit suicide along with daughter and wife
सुरेश का घर - फोटो : Amar Ujala

आमदनी कम और खर्च ज्यादा था

सुरेश के मकान के पास ही प्रेस करने वाले व्यक्ति ने बताया कि चार-पांच साल से परिवार यहां पर रह रहा था। सुरेश मिलनसार था, लेकिन अक्सर वह अपने कर्ज का जिक्र करता था। सुरेश जहां काम करता था, वहां से उसे इतने पैसे नहीं मिलते थे कि पूरे परिवार का खर्च निकल जाए। इसलिए उसने कई जगहों से कर्ज ले रखा था। समय बीतता जा रहा था, लेकिन वह कर्ज चुकाने में असमर्थ था। यही सुरेश की परेशानी का सबसे बड़ा कारण था। 

 

क्रेडिट कार्ड बना परेशानी का कारण

Man with burden of loan tries to commit suicide along with daughter and wife
credit card

कम सैलरी होने के कारण सुरेश अपने घर का खर्च नहीं चला पा रहा था। पत्नी के अलावा छोटी बेटी पर भी काफी पैसे खर्च होते थे। इस वजह से उसने नौ बैंकों के क्रेडिट कार्ड बनवा लिए थे और उनसे लोन लिया था। अब बैंक लोन की राशि वापस करने का दबाव बना रहे थे, साथ ही राशि पर ब्याज भी बढ़ता जा रहा था। सुरेश पर इसका भी दबाव बना हुआ था, जिसके कारण वह ऐसा कदम उठाने को मजबूर हो गया। 

 

विज्ञापन

विपरीत परिस्थितियों में अपनों ने भी छोड़ा साथ

Man with burden of loan tries to commit suicide along with daughter and wife
मृतक सुरेश (फाइल फोटो) - फोटो : Amar Ujala

सुरेश के माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसका एक भाई राजेश होशियारपुर में रहता है, जबकि दूसरा राकेश दिल्ली के आरके पुरम में रहता है। सुरेश ने कर्ज होने के बाद उनसे भी मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन किसी को उसकी चीख नहीं सुनाई दी। सुरेश के चचेरे ससुर उसके ठीक बराबर वाले मकान में ही रहते हैं, लेकिन उनसे किसी का मिलना-जुलना नहीं था। 

वहीं पत्नी मंजीत के पिता कुलवंत और भाई गुरदीप पंजाब के होशियारपुर में रहते हैं। कुलवंत इन दिनों किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। पिता के इलाजा में हो रहे खर्च की वजह से मंजीत ने अपने भाई से भी पैसों की बात नहीं की।

इस घटना के बाद परिवार के लोग और सुरेश के परिचित सक्ते में हैं। पत्नी और बच्ची अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed