सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   minors are making truck drivers in gurgaon and mewat area

कम उम्र के बच्चों को बनाया जा रहा ट्रक ड्राईवर

ब्यूरो/अमर उजाला, गुड़गांव Updated Thu, 12 Nov 2015 05:32 PM IST
विज्ञापन
minors are making truck drivers in gurgaon and mewat area
विज्ञापन

अगर आप मेवात में कहीं कम उम्र के युवकों को किसी ट्रक या डंपर सहित किसी अन्य बड़े वाहन पर चालक के रूप में देखें तो हैरान होने की जरूरत नहीं है क्यूंकि मेवात में पिछले कई सालों से कम उम्र के नवयुवकों को भारी संख्या में ट्रक ड्राईवर बनाया जा रहा है।

Trending Videos


इन नवयुवकों को ट्रक चालक बनाने के पिछे उनके परिजनों की पूरी सहमती है। अब यहां ऐसा क्यूं हो रहा है आइऐ इसे भी जान लेंते हैं। प्रदेश के सबसे पिछड़े जिलों में शुमार मेवात इतने वर्ष बाद भी आर्थिक अर्थव्यवस्था नही बदली।
विज्ञापन
विज्ञापन


मेवात प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले तरक्की करने में आी भी वहीं पर अटका हुआ है जहां पहले था। अब ऐसे में यहां रोजगार के साधन ना होने के चलते मेवात के ज्यादात्तर युवा ट्रक ड्राईवर बन मजबूरी वश अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहें हैं।

गौरतलब है कि मेवात जिला आबादी के हिसाब से 12 लाख से ऊपर है। यहां की अर्थव्यवस्था मुख्यत रूप से खनन व इस कार्य से जुड़े हजारों वाहनों पर निर्भर है।

यहां के ज्यादात्तर लोग डंपरों पर ड्राईविंग कर दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद आदि प्रमुख शहरों में पत्थर, क्रेशर, रोड़ी आदि की ढुलाई करते हैं। इनमें ज्यादातर मेवात के युवा ही इस कार्य को करने में लगे हुए हैं।

वहीं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता तथा इससे जुडे संगठित लोगों का कहना है कि मेवात में बाल श्रम में हजारों बच्चों को झोंका जा रहा है। इस विषय पर आज तक किसी संस्था ने कोई गौर नही की है ना ही इन पर सरकार द्वारा कोई पाबंदी लगाई है।

मेवात में बच्चों की जिन्दगी अंधकार में जबरदस्ती झोंकी जा रही है। इस और सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। ताकि यहां के बच्चों के भविष्य को बचाया जा सके।

इस विषय पर जिला यातायात अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि डंपर सहित अन्य वाहनों पर यातायात पुलिस द्वारा कम उम्र के चालकों को वाहन चलाने से रोकने पर पूरी मुस्तेदी रखी जा रही है।

अगर इस बीच पुलिस को नौशिखिये चालक मिलते हैं तो उनका चालान काट उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed