{"_id":"67553817fa1021cd4306d607","slug":"miscreants-shot-a-businessman-after-asking-for-his-name-in-delhi-2024-12-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कारोबारी का कत्ल: नाम पूछा और बरसा दीं ताबड़तोड़ गोलियां... सुनील के भतीजे के बयान से नया मोड़; उलझ गई पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कारोबारी का कत्ल: नाम पूछा और बरसा दीं ताबड़तोड़ गोलियां... सुनील के भतीजे के बयान से नया मोड़; उलझ गई पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 08 Dec 2024 12:58 PM IST
सार
राजधानी दिल्ली में सुबह की सैर से लौट रहे कारोबारी की सरेराह ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने नाम पूछकर कारोबारी पर गोली बरसा दीं। परिवार ने कहा कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ना ही बदमाशों से कोई धमकी मिली।
विज्ञापन
delhi murder
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में शनिवार सुबह सैर से लौट रहे कारोबारी सुनील जैन की सरेराह ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या करने की वारदात के बाद पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया।
टीम ने वारदात स्थल पर पहुंचकर हत्या से संबंधित कई सबूतों को इक्ट्ठा किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में ले लिया है। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने वारदात स्थल पर पहुंचकर छानबीन की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह सुनील के पीछे उनका भतीजा भी स्कूटी से आ रहा था। भतीजे ने पूछताछ में बताया कि बदमाशों ने सुनील को रोकने के बाद उनका नाम पूछा, उसके बाद उनको गोलियां मारने लगे। हालांकि इस दौरान सुनील ने बदमाशों से कहा कि उन्हें गोली मत मारो, तुम्हें जो चाहिए वह दे दूंगा, बावजूद बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दीं।
इससे पुलिस को सुपारी लेकर हत्या करने का शक है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि कारोबारी की हत्या की साजिश किसने रची थी।
Trending Videos
टीम ने वारदात स्थल पर पहुंचकर हत्या से संबंधित कई सबूतों को इक्ट्ठा किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में ले लिया है। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने वारदात स्थल पर पहुंचकर छानबीन की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह सुनील के पीछे उनका भतीजा भी स्कूटी से आ रहा था। भतीजे ने पूछताछ में बताया कि बदमाशों ने सुनील को रोकने के बाद उनका नाम पूछा, उसके बाद उनको गोलियां मारने लगे। हालांकि इस दौरान सुनील ने बदमाशों से कहा कि उन्हें गोली मत मारो, तुम्हें जो चाहिए वह दे दूंगा, बावजूद बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दीं।
इससे पुलिस को सुपारी लेकर हत्या करने का शक है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि कारोबारी की हत्या की साजिश किसने रची थी।
बिहारी कॉलोनी में हुई चाचा-भतीजे की हत्या से कनेक्शन तो नहीं
स्थानीय लोग दिवाली के दिन बिहारी कॉलोनी में हुई चाचा-भतीजे की हत्या से इसे जोड़कर देख रहे हैं। दबी जुबान में लोगों ने बताया कि जिस नाबालिग लड़के ने चाचा-भतीजे की हत्या की थी, उसके पिता के साथ सुनील के संबंध रहे हैं। इस बाबत पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। अगर जांच के दौरान इस तरह की बातें सामने आती हैं तो इसकी भी पड़ताल की जाएगी।
स्थानीय लोग दिवाली के दिन बिहारी कॉलोनी में हुई चाचा-भतीजे की हत्या से इसे जोड़कर देख रहे हैं। दबी जुबान में लोगों ने बताया कि जिस नाबालिग लड़के ने चाचा-भतीजे की हत्या की थी, उसके पिता के साथ सुनील के संबंध रहे हैं। इस बाबत पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। अगर जांच के दौरान इस तरह की बातें सामने आती हैं तो इसकी भी पड़ताल की जाएगी।
सुबह की सैर से लौट रहे कारोबारी की सरेराह ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या
शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में शनिवार सुबह सैर से लौट रहे एक कारोबारी की सरेराह ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी पर आधा दर्जन से अधिक गोली मारकर वहां से फरार हो गए। कारोबारी की पहचान सुनील जैन (56) के रूप में हुई है। गोली लगने के पीछे से आ रहे उनके भतीजे ने परिवार वालों को सूचना दी और फिर उन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर गोलीबारी करने वाले बदमाशों की पहचान कर रही है।
शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में शनिवार सुबह सैर से लौट रहे एक कारोबारी की सरेराह ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी पर आधा दर्जन से अधिक गोली मारकर वहां से फरार हो गए। कारोबारी की पहचान सुनील जैन (56) के रूप में हुई है। गोली लगने के पीछे से आ रहे उनके भतीजे ने परिवार वालों को सूचना दी और फिर उन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर गोलीबारी करने वाले बदमाशों की पहचान कर रही है।
सुनील जैन (56) सपरिवार कृष्णा नगर में रहते थे। परिवार में पत्नी और एक बेटा ऋषभ है। इनका फर्श बाजार के 60 फूटा रोड पर ऋषभ के नाम से बर्तन का कारोबार था। सुनील जैन शनिवार सुबह यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से सैर कर स्कूटी पर घर लौट रहे थे। स्वर्ण सिनेमा से आगे पुलिया पर आते ही बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उन्हें रोका। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उनसे नाम पूछा और उनपर ताबड़तोड़ गोली चला दी।
बदमाशों ने सात से आठ राउंड गोली चलाई, जिसमें से कारोबारी को चार से पांच गोली लगी। वह गंभीर रूप से घायल होकर बीच सड़क पर गिर गए। दोनों बदमाश गोली मारने के मौके से फरार हो गए। पीछे से स्कूटी से आ रहे उनके भतीजे ने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी और फिर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
परिवार ने बताया कारोबारी को नहीं मिली थी कोई धमकी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर मृत कारोबारी के परिवार वालों से पूछताछ की गई। परिवार वालों पुलिस को बताया कि सुनील जैन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही उन्हें किसी बदमाश की ओर से कोई धमकी मिली थी। परिवार के लोगों से पुलिस कारोबार को लेकर किसी तरह के लेन-देन को लेकर विवाद होने के बारे में भी पूछताछ की है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही हैं। आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर मृत कारोबारी के परिवार वालों से पूछताछ की गई। परिवार वालों पुलिस को बताया कि सुनील जैन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही उन्हें किसी बदमाश की ओर से कोई धमकी मिली थी। परिवार के लोगों से पुलिस कारोबार को लेकर किसी तरह के लेन-देन को लेकर विवाद होने के बारे में भी पूछताछ की है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही हैं। आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।