{"_id":"697b87282d2e82068205a6c0","slug":"no-more-club-parties-zen-g-joins-bhajan-clubbing-delhi-ncr-news-c-340-1-del1004-121987-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: अब क्लब पार्टी नहीं, भजन क्लबिंग से जुड़ रही जेन-जी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: अब क्लब पार्टी नहीं, भजन क्लबिंग से जुड़ रही जेन-जी
विज्ञापन
विज्ञापन
-एक मार्च को पुराना किला में जुटेंगे 8 हजार लोग
संवाद न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली।
चमचमाती लाइट्स, तेज म्यूजिक और थिरकते कदम…लेकिन यह नजारा किसी क्लब पार्टी का नहीं, बल्कि भजन क्लबिंग का है। दिल्ली में जेन-जी के बीच अब एक नया ट्रेंड तेजी से उभर रहा है, जहां युवा वीकेंड पर पब या रेस्तरां की जगह भजन कॉन्सर्ट का हिस्सा बनना पसंद कर रहे हैं। इस ट्रेंड की झलक एक मार्च को पुराना किला में देखने को मिलेगी, जहां करीब 8 हजार लोग भजन क्लबिंग में शामिल होंगे। भजन क्लबिंग में बॉलीवुड या डीजे म्यूजिक नहीं, बल्कि हरे कृष्णा, हरे राम, मीठे रस से भरे राधा रानी लागे, अच्युतम केशवम, विष्णु आरती, शिव चालीसा और हनुमान चालीसा जैसे भजन गूंजेंगे। यह पूरा आयोजन किसी म्यूजिक कॉन्सर्ट की तरह होगा, जहां लाइट्स, साउंड सिस्टम और लाइव सिंगिंग के साथ भक्ति का माहौल बनेगा।
पहले हम वीकेंड पर सिर्फ मॉल या क्लब जाते थे, लेकिन भजन क्लबिंग में आकर अलग ही एनर्जी मिलती है। -आर्यन शर्मा, कॉलेज स्टूडेंट
यहां अपने मम्मी-पापा और दोस्तों दोनों के साथ आ सकते हैं, यही सबसे खास बात है। - साक्षी वर्मा, कॉलेज स्टूडेंट
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली।
चमचमाती लाइट्स, तेज म्यूजिक और थिरकते कदम…लेकिन यह नजारा किसी क्लब पार्टी का नहीं, बल्कि भजन क्लबिंग का है। दिल्ली में जेन-जी के बीच अब एक नया ट्रेंड तेजी से उभर रहा है, जहां युवा वीकेंड पर पब या रेस्तरां की जगह भजन कॉन्सर्ट का हिस्सा बनना पसंद कर रहे हैं। इस ट्रेंड की झलक एक मार्च को पुराना किला में देखने को मिलेगी, जहां करीब 8 हजार लोग भजन क्लबिंग में शामिल होंगे। भजन क्लबिंग में बॉलीवुड या डीजे म्यूजिक नहीं, बल्कि हरे कृष्णा, हरे राम, मीठे रस से भरे राधा रानी लागे, अच्युतम केशवम, विष्णु आरती, शिव चालीसा और हनुमान चालीसा जैसे भजन गूंजेंगे। यह पूरा आयोजन किसी म्यूजिक कॉन्सर्ट की तरह होगा, जहां लाइट्स, साउंड सिस्टम और लाइव सिंगिंग के साथ भक्ति का माहौल बनेगा।
पहले हम वीकेंड पर सिर्फ मॉल या क्लब जाते थे, लेकिन भजन क्लबिंग में आकर अलग ही एनर्जी मिलती है। -आर्यन शर्मा, कॉलेज स्टूडेंट
यहां अपने मम्मी-पापा और दोस्तों दोनों के साथ आ सकते हैं, यही सबसे खास बात है। - साक्षी वर्मा, कॉलेज स्टूडेंट