{"_id":"68d5a178d76e5cfe6d0b9014","slug":"15-judicial-officers-are-responsible-for-hearing-cases-from-22-police-station-areas-na-news-c-18-knl1008-746569-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: 15 न्यायिक अधिकारियों के जिम्मे 22 थाना क्षेत्रों के मामले की सुनवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: 15 न्यायिक अधिकारियों के जिम्मे 22 थाना क्षेत्रों के मामले की सुनवाई
विज्ञापन
सार
करनाल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने हाल ही में स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों को विभिन्न थाना क्षेत्रों में इलाका मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इस प्रक्रिया के तहत 15 अधिकारियों को 22 थाना क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। इससे न्यायिक कार्यों में दक्षता और पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विस्तार
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश की ओर से न्यायिक अधिकारियों को थाना क्षेत्र के हिसाब से इलाका मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इस सूची में 15 न्यायिक अधिकारियों के नाम हैं, जिनके जिम्मे 22 थाना क्षेत्र हैं। ऐसे में प्रत्येक इलाका मजिस्ट्रेट अपने-अपने थाना क्षेत्र से संबंधित मामलों की सुनवाई करेंगे। पिछले दिनों न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण और नए अधिकारियों के कार्यभार संभालने के बाद उन्हें नियुक्ति दी गई थी।
न्याय प्रशासन के हित में और आपराधिक कार्यों के प्रभावी ढंग से निपटान के लिए इलाका मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाते हैं। जिनके जिम्मे प्रत्येक पुलिस थाने या चौकी से संबंधित समस्त कार्य और रिमांड आदि का आदेश भी है। सूची के अनुसार, वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों के पास दो से तीन थाना क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि जूनियर मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास के पास एक-एक थाना क्षेत्र है। करनाल और असंध महिला थाना के लिए महिला न्यायिक अधिकारी नियुक्त हैं। ताकि मामलों की सुनवाई और न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित न हो।
थाना क्षेत्र में नियुक्त होंगे मजिस्ट्रेट
थाना क्षेत्र
मजिस्ट्रेट
- मधुबन, सदर, जीआरपी
सुधीर कुमार, एसीजेएम
- सेक्टर-32, शहर और आरपीएफ
खुशबू गोयल, सीजेएम
- असंध
हरीश सब्रवाल एसडीजेएम असंध
- इंद्री
उदय प्रताप, एसडीजेएम इंद्री
- एचएसईबी, एसीबी, साइबर अपराध वनीत कौर सोखी जूनियर मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास
- मूनक, महिला थाना असंध अमृतबीर कौर जूनियर मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास असंध
- तरावड़ी
रुहेला शर्मा, जूनियर मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास
- निसिंग
अनमोल कक्कड़ जूनियर मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास
- बुटाना
रितिज अरोड़ा, जूनियर मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास
- महिला थाना
रितिका शर्मा जूनियर मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास
- रामनगर
उदित अग्रवाल जूनियर मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास
- निगदू
नितिका बंसल जूनियर मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास
- कुंजपुरा
अवंतिका जूनियर मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास
- सिविल लाइन
मीनू वर्मा जूनियर मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास
- घरौंडा
गौरांग शर्मा, जूनियर मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास घरौंडा
Trending Videos
करनाल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश की ओर से न्यायिक अधिकारियों को थाना क्षेत्र के हिसाब से इलाका मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इस सूची में 15 न्यायिक अधिकारियों के नाम हैं, जिनके जिम्मे 22 थाना क्षेत्र हैं। ऐसे में प्रत्येक इलाका मजिस्ट्रेट अपने-अपने थाना क्षेत्र से संबंधित मामलों की सुनवाई करेंगे। पिछले दिनों न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण और नए अधिकारियों के कार्यभार संभालने के बाद उन्हें नियुक्ति दी गई थी।
न्याय प्रशासन के हित में और आपराधिक कार्यों के प्रभावी ढंग से निपटान के लिए इलाका मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाते हैं। जिनके जिम्मे प्रत्येक पुलिस थाने या चौकी से संबंधित समस्त कार्य और रिमांड आदि का आदेश भी है। सूची के अनुसार, वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों के पास दो से तीन थाना क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि जूनियर मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास के पास एक-एक थाना क्षेत्र है। करनाल और असंध महिला थाना के लिए महिला न्यायिक अधिकारी नियुक्त हैं। ताकि मामलों की सुनवाई और न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना क्षेत्र में नियुक्त होंगे मजिस्ट्रेट
थाना क्षेत्र
मजिस्ट्रेट
- मधुबन, सदर, जीआरपी
सुधीर कुमार, एसीजेएम
- सेक्टर-32, शहर और आरपीएफ
खुशबू गोयल, सीजेएम
- असंध
हरीश सब्रवाल एसडीजेएम असंध
- इंद्री
उदय प्रताप, एसडीजेएम इंद्री
- एचएसईबी, एसीबी, साइबर अपराध वनीत कौर सोखी जूनियर मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास
- मूनक, महिला थाना असंध अमृतबीर कौर जूनियर मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास असंध
- तरावड़ी
रुहेला शर्मा, जूनियर मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास
- निसिंग
अनमोल कक्कड़ जूनियर मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास
- बुटाना
रितिज अरोड़ा, जूनियर मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास
- महिला थाना
रितिका शर्मा जूनियर मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास
- रामनगर
उदित अग्रवाल जूनियर मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास
- निगदू
नितिका बंसल जूनियर मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास
- कुंजपुरा
अवंतिका जूनियर मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास
- सिविल लाइन
मीनू वर्मा जूनियर मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास
- घरौंडा
गौरांग शर्मा, जूनियर मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास घरौंडा