Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
Management committee at Lotus Park Society accused of financial irregularities in Greater Noida
{"_id":"694826b5af9da4fab50aea09","slug":"video-management-committee-at-lotus-park-society-accused-of-financial-irregularities-in-greater-noida-2025-12-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"ग्रेटर नोएडा: लोटस पार्क सोसाइटी में प्रबंधन समिति पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेटर नोएडा: लोटस पार्क सोसाइटी में प्रबंधन समिति पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप
नोएडा ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 10:26 PM IST
Link Copied
सूरजपुर स्थित लोटस पार्क सोसाइटी के निवासियों ने सोसाइटी की प्रबंधन समिति पर वित्तीय अनियमितताओं और अवैध तरीके से समिति चलाने का आरोप लगाया। निवासी ममता भाटी का आरोप है कि सोसाइटी में करीब 312 परिवार रहते हैं। जिनसे कॉमन एरिया मेंटेनेंस, बिजली बिल और अन्य मदों के माध्यम से प्रतिवर्ष 80 लाख से एक करोड़ रुपये तक की राशि वसूली जाती है। मगर बुनियादी सुविधाएं संतोषजनक नहीं हैं। निवासी प्रतिभा द्विवेदी का कहना है कि बीते तीन वर्षों से सोसाइटी में किसी प्रकार का वैधानिक चुनाव नहीं हुआ, जबकि आवासीय सोसाइटी कानून के अनुसार तकनीकी और लोकतांत्रिक चयन अनिवार्य है। निवासी रीता सिंह का कहना है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा स्वयं को पदाधिकारी घोषित कर सोसाइटी संचालित की जा रही है। अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, उपसचिव, सचिव और महासचिव के रूप में खुद को पदाधिकारी बताने वाले लोग अधिकृत समिति का हिस्सा नहीं हैं। निवासी अमृता झा ने बताया कि अबतक चार्टर्ड अकाउंटेंट से वित्तीय ऑडिट रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई। जबकि बिल्डर, एनपीसीएल और निवासी लगातार मांग करते हैं। मोनिका सिंह का कहना है कि डाटा मांगने पर या तो जवाब नहीं दिया गया या टाल दिया गया। यह वित्तीय व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। निवासी निधि का कहना है कि 25 लाख रुपये से अधिक की पेंटिंग के नाम पर खर्च दिखाया गया, लेकिन न तो कोटेशन प्रक्रिया अपनाई गई न गारंटी-वारंटी ली गई। छह माह में ही पेंट उखड़ने लगा है। मेंटेनेंस शुल्क में बढ़ोतरी जारी है। निवासी मेघा दीक्षित का कहना है कि सोसाइटी के नाम पर न जीएसटी पंजीकरण कराया गया और न जीएसटी रिटर्न भरा जाता है। निवासी रीना ने बताया कि अधिकांश खर्च कच्चे बिलों पर दिखाए जाते हैं, जिनकी प्रमाणिकता संदिग्ध है। निवासियों के शिकायत पर पुलिस कार्रवाई का डर दिखाया जाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।