{"_id":"6924c4e6458e703a910fb104","slug":"29-students-of-maharishi-dayanand-inter-college-won-gold-medals-and-17-students-won-silver-medals-na-news-c-277-1-smbd1007-111355-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज के 29 छात्रों ने स्वर्ण और 17 छात्रों ने जीते रजत पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज के 29 छात्रों ने स्वर्ण और 17 छात्रों ने जीते रजत पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कांठ। नगर के पट्टी मौढ़ा स्थित महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज के छात्रों ने राजेंद्रा एकेडमी भीकनपुर छजलैट में आयोजित सांसद व विधायक ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में 46 छात्रों ने बैडमिंटन, कुश्ती, वॉलीबॉल, कबड्डी और एथलेटिक्स खेलों में विद्यालय के खेल शिक्षक पदम सिंह के नेतृत्व में भाग लिया था। महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज के 29 छात्रों ने विभिन्न खेलों में स्वर्ण पदक और 17 छात्रों ने रजत पदक जीते। सोमवार को विजयी छात्रों के स्वागत कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मदन सिंह ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए खेलों का महत्व बताया।
कहा कि आज के व्यस्त समय में खेलों को खेलना भी अति आवश्यक है। खेलों से शारीरिक और मानसिक दोनों विकास होते हैं। मौके पर अखिलेश कुमार विश्नोई, भानु प्रताप सिंह, पीतांबर सिंह, हरीशचंद्र तिवारी, दीपक सिंह, सुंदर सिंह, इंद्रपाल सिंह, गौरव कुमार, छात्र कार्तिक चौहान, दीपक, शौर्य विश्नोई, गर्व अग्रवाल, वैभव, नकुल चौहान, दीपांशु व लकी आदि रहे।
Trending Videos
प्रतियोगिता में 46 छात्रों ने बैडमिंटन, कुश्ती, वॉलीबॉल, कबड्डी और एथलेटिक्स खेलों में विद्यालय के खेल शिक्षक पदम सिंह के नेतृत्व में भाग लिया था। महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज के 29 छात्रों ने विभिन्न खेलों में स्वर्ण पदक और 17 छात्रों ने रजत पदक जीते। सोमवार को विजयी छात्रों के स्वागत कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मदन सिंह ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए खेलों का महत्व बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि आज के व्यस्त समय में खेलों को खेलना भी अति आवश्यक है। खेलों से शारीरिक और मानसिक दोनों विकास होते हैं। मौके पर अखिलेश कुमार विश्नोई, भानु प्रताप सिंह, पीतांबर सिंह, हरीशचंद्र तिवारी, दीपक सिंह, सुंदर सिंह, इंद्रपाल सिंह, गौरव कुमार, छात्र कार्तिक चौहान, दीपक, शौर्य विश्नोई, गर्व अग्रवाल, वैभव, नकुल चौहान, दीपांशु व लकी आदि रहे।