{"_id":"6924b9a53bacdf1a0f0a3487","slug":"a-massive-fire-broke-out-in-a-house-due-to-a-short-circuit-na-news-c-13-knp1002-1486205-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी भीषण आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी भीषण आग
विज्ञापन
घर में लगी आग बुझाता दमकल कर्मचारी।
विज्ञापन
लखनऊ। इंदिरानगर के सेक्टर-डी में सोमवार को दो मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घरवालों ने भाग कर जान बचाई। दमकल की दो गाड़ियों से करीब डेढ़ घंटे में इस पर काबू पाया जा सका। शकुंतला ने बताया कि दोपहर में वह और घरवाले भूतल पर बने आगे के कमरे में बैठे थे। करीब 12:30 बजे अंदर काला धुआं दिखा। कमरे से निकलकर देखा तो पीछे वाले कमरे से लपटें और धुआं उठ रहा था। सभी चीखते हुए बाहर निकले। शोर सुनकर पड़ोसी भी आ गए। दमकल को जानकारी देने के साथ लोग खुद भी आग बुझाने में लग गए। इस बीच एफएसओ इंदिरानगर केके सिंह दो गाड़ी व टीम के साथ पहुंच गए।
वेंटिलेशन की व्यवस्था न होने पर समस्या
दमकलकर्मियों ने आग बुझाना शुरू कर दिया। वेंटिलेशन न होने पर धुआं बाहर नहीं निकल सका और सांस लेने में समस्या होने लगी। ब्रीथिंग ऑपरेटर सेट पहनकर एफएसओ व उनकी टीम ने काम किया। एफएसओ ने बताया कि किसी बिजली उपकरण में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। कपड़े, बेड, फर्नीचर, एसी, रेफ्रिजरेटर और अन्य सामान जल गया।
Trending Videos
वेंटिलेशन की व्यवस्था न होने पर समस्या
दमकलकर्मियों ने आग बुझाना शुरू कर दिया। वेंटिलेशन न होने पर धुआं बाहर नहीं निकल सका और सांस लेने में समस्या होने लगी। ब्रीथिंग ऑपरेटर सेट पहनकर एफएसओ व उनकी टीम ने काम किया। एफएसओ ने बताया कि किसी बिजली उपकरण में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। कपड़े, बेड, फर्नीचर, एसी, रेफ्रिजरेटर और अन्य सामान जल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन